logo

सर सैयद जयंती उत्सव खेल सप्ताह के अंतर्गत वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता


सर सैयद जयंती उत्सव खेल सप्ताह के अंतर्गत वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न ।
सर सैयद जयंती उत्सव खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता के पावरलिफ्टिंग सीनियर वर्ग में मुजीब अली, मोहम्मद अरबाज, पीयूष कुमार सिंह, मोहम्मद कैफ हयात तथा जूनियर वर्ग में - अमान अहमद, फ़ैज़ वारिस, मोहम्मद उमर अपने अपने वर्ग भार में सर्वाधिक भार उठा कर चैंपियन बने । वेटलिफ्टिंग में मोहम्मद अजीम एवं फर्रुख खान अपने-अपने वर्ग भार में प्रथम रहे । एएमयू जिम्नेजियम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन एएमयू जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । तथा पुरस्कार वितरण एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष एएमयू छात्र संघ नवाब हैदर अली खान 'असद' द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में मुख्य रेफरी एवं संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया । निर्णायकों में एएमयू जिम के पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान, आजम खान ,प्रशिक्षक राकेश चौधरी एवं प्रदीप तिवारी रहे । इस अवसर पर जिम प्रशिक्षक मजहर उल कमर उपस्थित थे ।
*परिणाम*
पावरलिफ्टिंग- सीनियर
59 किलो वर्ग भार में, मुज्तबा अली, अनवार , रहमान अली, 60 किलो वर्ग भार में मोहम्मद अरबाज, 74 किलो वर्ग भार में पीयूष कुमार सिंह, प्रदीप तिवारी, 93 किलो वर्ग भार में मोहम्मद कैफ हयात, मोहम्मद ओसामा, अमान खान तथा जूनियर वर्ग के 59 किलो वर्ग भार में, अमान अहमद, 66 किलो वर्ग भार में फैज वारसी , 74 किलो वर्ग भार में मोहम्मद उमर ,नितिन पाराशर, वसीम रमजान क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे । इसी क्रम में *वेट लिफ़्टिंग* के 55 किलो वर्ग भार में मोहम्मद अजीम, रेहान अली, 61 किलो वर्ग भार में फर्रुख खान क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर जीत दर्ज की । आज के परिणाम में सभी प्रथम चार स्थान पाने वाले प्रतिभागीयो का चयन एएमयू वेट लिफ़्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग की टीम में किया गया है । उक्त चयनित खिलाड़ियों का 1 नवंबर से विशेष ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा । ये चयनित खिलाड़ीयों को यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम की ओर से प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु भेजा जाएगा ।

16
3049 views
  
1 shares