मुंदरा तालुका के भोपा-वाढ गांव से अभियान "अमृत कलश यात्रा" शुरुआत की गई
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी साहब के मार्गदर्शन में "मारी माटी, मरो देश-मातृभूमिने नमन, वीरों वंदन" अभियान के तहत देश के वीरों एवं विरांगनाओं के लिए अमृत वाटिका के निर्माण के दृष्टिकोण से मुदरा तालुका के भोपा-वाढ गांव से अभियान "अमृत कलश यात्रा" शुरू किया गया मांडवी विधानसभा विधायक श्री अनिरुद्धभाई दवे, मुंद्रा गाधीधाम के पूर्व विधायक और प्रभारी श्री रमेशभाई महेश्वरी, तालुका भाजपा अध्यक्ष विश्रामभाई गढवी, तालुका पंचायत अध्यक्ष महिपतसिह जाडेजा और तालुका भाजपा पदाधिकारी, तालुका-जिला पंचायत पदाधिकारी, शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष-प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। #अमृतकलशयात्रा