भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी अन्य पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष का डोर टू डोर भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क जारी.....
डोंगरगांव:- विधानसभा के मरेठा नवागांव,कमतरा, भाठागांव, छुईखदान,सुखरी, सोनेसरार में भाजपा के कमल फूल के लिए जनसमर्थन मांगने संपर्क करते पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा प्रत्याशी कोई भी एक होगा पार्टी किसी को भी मनोनित करे हम सभी उनकी भरपूर समर्थन करना है आप सभी से करबद्ध निवेदन इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है इस दौरान याददास साहू, पीलू साहू,विनोद साहू,दुर्गाचरण साहू,संजय साहू,कौशल साहू,हिलेश साहू,प्रितम साहू, दौलत साहू,यादराम साहू,खुमेश्वर साहू, टूम्मन साहू, पप्पू साहू,कुलेश्वर साहू,यादव राम साहू, डामन साहू,दिनेश साहू तरुण नायक तेजलाल, टीकम साहू,मनीराम साहू,श्यामलाल,इंद्रकुमार, चुम्मन साहू,कृष्णा निषाद, चणक साहू, अनेश साहू,दिलेश्वर साहू,तेजस साहू,शेखर निषाद,पवन साहू सहित भाजपा के कार्यकर्ता एवम भारी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे