logo

हर एक पन्ना पार्टी की रीढ़ की हड्डी - गजेंद्र सलूजा

पानीपत। । शहरी विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पहुंचे प्रत्येक वार्ड के पन्ना प्रमुख का श्री गजेंद्र सलूजा ( पूर्व जिला अध्यक्ष - पानीपत शहरी विधानसभा ) ने सभी का आभार प्रकट किया । गजेंद्र सलूजा जी ने कहा कि वह स्वयं भी एक पन्ना के प्रमुख हैं पन्ना का प्रमुख होना अपने आप में भाजपा पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान हैं । इन हजारों की संस्था में पहुंचे पन्ना प्रमुखों की वजह से ही भाजपा आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीति दल हैं । प्रत्येक पन्ना प्रमुख भाजपा पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं । गजेंद्र सलूजा जी ने पन्ना प्रमुखों को संदेश देते हुए कहा प्रत्येक पन्ना प्रमुख अपने अपने वार्ड में भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार करें ताकि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार मिल सकें । गजेंद्र सलूजा जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का भी आभार व्यक्त किया , नारी शक्ति को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33 % आरक्षण दिया जाऐगा । हरियाणा प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बड़ी राहत , बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बिजली बिल की स्लैब को किया खत्म , पहले ₹12000 वार्षिक बिजली बिल तक की लगाई गई थी सीमा
बीपीएल कार्ड धारकों को दाल और तेल प्रदेश सरकार की तरफ से कराया जाता था मुहैया ।120000 वार्षिक आय से बीपीएल कार्ड धारकों के लिए सीमा बढ़ाकर 180000 कर दी गई , लेकिन 120000 पुरानी वार्षिक आय के आधार पर ही मिलता था सरसों का तेल , अगले महीने से 180000 रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को भी सरसों का तेल दिया जाऐगा ।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा और वर्टिकल इंचार्ज कू ऐप जिला पानीपत रमेश सैन अहरिया , जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा तरूण पसरीजा , शुभम त्यागी ( कृष्ण पुरा मंडल ) , जतिन झोका ( मंडल सचिव ) , कृष्ण खन्ना , राजेश शर्मा ( सोशल मीडिया मंडल कृष्ण पुरा ) आदि युवा साथी मौजूद रहे

15
9002 views