logo
अपने विचार लिखें....

किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ

किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ

रणथम्भौर, सवाई माधोपुर l वन विभाग और सॅचुरी नेचर फाउंडेशन व मॉर्निंग स्टार की संयुक्त तत्वधान चल रहे किड्स फॉर टाईगर दा सॅचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत आज रविवार को वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ किया गया l किड्स फॉर टाइगर कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतलपुरा मालियान और राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खिलचीपुर के 80 छात्र-छात्राओं को मुख्य वन संरक्षक पी.कथिरवेल रणथम्भौर बाघ परियोजना व मोहित गुप्ता उपवन संरक्षक और संदीप चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश शर्मा व सोशियोलॉजिस्ट ममता साहू ने कैंटर को हरी झंडी दिखाकर विद्यार्थियों को रणथम्भौर नेशनल पार्क भ्रमण पर भेजा गया l इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जोगी महल गेट के आसपास महात्मा गांधी स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान चलाया गया आसपास पॉलिथीन, गुटका पाउच, प्लास्टिक बोतल, आदि उठाकर इकट्ठी की गई सभी छात्र-छात्राओं को वन्य जीव संरक्षण व वन्य जीव बचाने के लिए प्रेरित किया गया l इस दौरान किड्स फॉर टाइगर वालंटियर कालूराम मीणा, अनिल सैनी, सोनू सैनी, शुभम गौड, मनीष प्रजापत, व विद्यालय स्टाफ सहित मौजूद रहे l

0
4557 views