
संतसार पब्लिक स्कूल में अध्यापक व् बच्चों ने चलाया सफाई अभियान
अलीगढ(उप्र)
संतसार पब्लिक स्कूल में अध्यापक व् बच्चों ने चलाया सफाई अभियान
दिल्ली रोड स्थित संतसार पब्लिक स्कूल में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान के तहत महात्मा गांधी जी की जयंती पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में बच्चों और अध्यापकों ने सफाई अभियान चलाया और कहा कि अगर हमको अपना स्वास्थ्य ठीक रखना है तो अपने आसपास गंदगी न होने दें l और कहा में सभी से अनुरोध करती हूं कि अपने आसपास गंदगी न होने दें और बीमारियों से बचें
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक रिचा अग्रवाल ने कहा जब वातावरण साफ होगा तो बीमारी नही फैलेगी और कहा स्वच्छ रहोगे तो स्वस्थ रहोगे इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र चौहान ने कहा आजकल इंसान बहुत तरीके की बीमारियों से जूझ रहा है और इसका मुख्य कारण गंदगी है अगर हमको अपने साथ साथ लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए जिससे बच्चों से लेकर बुर्जुग तक सभी अपने शरीर का ध्यान रख सकें l
इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, रोशन लाल शर्मा, गीता मित्तल, पारस वार्ष्णेय, कीर्ति वार्ष्णेय, उमर, नेहा सिंह, गगन वार्ष्णेय, रेखा चौधरी, सपना अग्रवाल, प्रियंका ठाकुर, अनुजा शर्मा, हरिओम शर्मा, गुंजन पवार, ललित रॉय , चितवन रॉय, अल्पी अग्रवाल, अकांक्षा सिंह, नेहा मिश्रा, साजिया आदि अध्यापक गण मौजूद रहे l