logo

अवस्थी ने ईमानदारी का परिचय देकर महिला का पर्श थाना प्रभारी के सुपुर्द किया

अवस्थी ने ईमानदारी का परिचय देकर महिला का पर्श थाना प्रभारी के सुपुर्द किया

सुनेल l जिला झालावाड़ में दिनाकं 29 सितंबर 2023 को राज्य सरकार द्वारा आयोजित दिव्यांग जनों के मेडिकल बोर्ड द्वारा निशक्तजन प्रमाण पत्र शिविर राजकीय ईब्राहिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनेल पर आयोजित किया गया l जिसमें शिक्षा विभाग सुनेल की ओर से ड्यूटी के दौरान जुगल किशोर अवस्थी आर पी CWSN गयें हुए थे l अपनी मोटर साइकिल को पार्किंग में खड़ी करने के दौरान एक महिला का पर्श मिला जिसमें कुछ पैसे और चांदी के जेवर रखें हुए थे, महिला भैरी बाई मेघालय निवासी बोलिया बुजुर्ग की रहने वाली थी जो अस्पताल में दिखाने आई थी, उक्त पर्श को देखने पर एक कागज पर मोबाइल फोन नंबर लिखा हुआ था जिस पर श्री अवस्थी ने फोन पर जानकारी दी गई l श्री अवस्थी ने पर्श को सुनेल थाना में जाकर महिला पति बाबूलाल मेघालय को थाना प्रभारी प्रकाश पवार जी के सामने सुपुर्द किया गया l

64
17003 views