logo

SBI लाइफ द्वारा कैरियर अवसर कार्यक्रम आयोजित।

SBI लाइफ द्वारा कैरियर अवसर कार्यक्रम आयोजित।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

शुक्रवार को शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय पिपली खरखौदा में एसबीआई लाइफ द्वारा कैरियर अवसर कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय आई.क्यू. ए.सी. और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय के 92 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया हुआ था। कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ के कार्यकारी व्यवसाय प्रबन्धक दिनेश कुमार राणा ने शिरकत कि उन्होने बताया कि एसबीआई लाइफ भारत की अग्रणी बीमा कंपनी है।

यह कंपनी पिछले 23 वर्षों से बीमा क्षेत्र में काम कर रही है। कार्यक्रम में दिनेश राणा ने बताया की उन्होने एसबीआई लाइफ में 2010 में नियुक्ति पाई थी और अब तक उनकी 12 बार पदोन्नति हो चुकी है।

इसलिए इस कंपनी में नियुक्ति पाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट शक्ति छात्राओं के लिए और प्रोजेक्ट उत्कर्ष छात्रों के लिए उपलब्ध है जिसमे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ भी जुड़ सकते है और इसका हिस्सा बनकर महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य की नींव रख सकते हैं।

महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या किरण सरोहा ने कहा कि एसबीआई लाइफ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक महत्त्व पूर्ण एवं सराहनीय प्रयास है यह महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। जिसका लाभ उठा कर वे भविष्य में उच्च पदों पर पहुँच सकते हैं। आई.क्यू. ए.सी. इंचार्ज विनोद मालिक एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज मधुलता ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर डॉ रवीना, डॉ मंदीप कुमारी, प्रियंका, डॉ अनीता राणा, राजेश आदि मौजूद रहें।

205
10294 views
  
1 shares