logo

करुणा दिवस के रूप में मनाया मुहम्मद साहब का जन्म एवं निर्वाण दिवस

करुणा दिवस के रूप में मनाया मुहम्मद साहब का जन्म एवं निर्वाण दिवस

मुहम्मद साहब के जन्म पर जन्में बच्चों को आज देंगे गिफ्ट

जयपुर l वर्क संस्था ने करूणा माह माहे रहमत तथा करुणा दिवस के रूप में मनाया पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब का जन्म एवं निर्वाण दिवस वर्क संस्था हैड लाइक हसन के अनुसार मुहम्मद साहब के जन्म पर बीती रात्रि 12 बजे से 12 बजे तक जन्में सभी मुख्य अस्पतालों के बच्चों को तोहफे भेंट करेगी। वर्क प्रवक्ता सैयद असगर अली ने बताया कि करुणा दिवस के उपलक्ष में सवेरे सर्वप्रथम दुआ के साथ सिलसिला शुरू हुआ और रामदेवरा सेवा समिति में गायों को चारा, वानरों के केले खिलाए, तत्पश्चात सवाई मानसिंह अस्पताल के केंसर वार्ड तथा उनियारा हॉस्पिटल में सभी मरीजों, अगुंतको को बिस्कुट वितरण कार्यक्रम हुआ तथा नगर निगम में संयुक्त बाल्मिकी सफाई एवं श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डिंडोरिया, सुरेश कलमाणी, मिलाप जी गुजराती एवं बाल्मिकी समाज की टीम के साथ जलपान किया। एलआईसी यूनिट 5 में मिठाई बांटी तथा लालवास में ठंडा मीठा शर्बत एवं बांगड़ गेट नंबर 5 पर खाना वितरित किया गया। उल्लेखनीय है की वर्क संस्था भारत में सतयुग के आगमन के लिए कार्य कर रही है। वर्क संस्था का मानना है कि सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा।कार्यक्रम में हिदायत रसूल जयपुर हैड, जियाउर्रहमान कोषाध्यक्ष, यूसुफ खान, मनोज जी चौहान, मुकेश जी बिमाल, अतीक खान, मोहसिन खान, दिनेश लाखन, आरिफ हुसैन इत्यादि शामिल रहे।

8
3806 views