logo
अपने विचार लिखें....

बारावफात पर ग्राम पंचायत सेउता में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया

सीतापुर बिकास खण्ड रेउसा क्षेत्र में बारावफात पर ग्राम पंचायत सेउता में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी। मानो, जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्‍न में मिठाई बांट कर एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। गांव के बीचो बीच स्थित शैय्यद बाबा की मजार से शुरू हुआ जुलूस गांव के विभिन्‍न मार्गों से होता हुआ वापस शैय्यद बाबा की दरगाह पर पहुंचा। वहां आये हुए मुस्लिम यकीदत मंदो ने हुजूर की शान मे नातेपाक, तथा कुरान की तिलावत के साथ जुलूस मोहम्मदी अगले बरस तक के लिए समापन किया गया गांव मे कोई अनहोनी न हो जुलूस शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए रेउसा पुलिस के जवान हर तरह से मुस्तेद रहे ।इस अवसर पर पर मोहम्मद यामीन ,मोहम्मद अख्तियार, अहमद हुसैन अंसारी , सज्जन खां ,कल्लू हलवाई, शाहीन ,असलम कोटेदार ,लल्लू टेलर, महताब खान, इकरार खान, इजहार खान, अफरीदी बेग, समीउदेदीन, मुसव्वर अली ,अकरम अंसारी ,आमिर बेग,सहित हजारो की संख्या मे लोग इकठ्ठा हुए।

0
0 views
  
2 shares