logo

बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के लिये पुलिस विभाग कराएगा सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा

जगाधरी-यमुनानगर, ( तरुण शर्मा ) AIMA Media, 27-09-23।
■ पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को होगी परीक्षा
■ बच्चों में शुरुआत से ही यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उद्देश्यः पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) करनाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सङक सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया जाएगा। पहले राउंड में 13 अक्टूबर व दूसरे राउंड में 27 अक्टूबर को परीक्षा करवाई जाएगी। यह परीक्षा चार स्तरों में होगी। पहले लेवल में कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल 3 में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता 4 स्तरों जिसमें ब्लॉक स्तर, उप मण्डल स्तर, जिला स्तर व राज्य स्तर पर की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को उप मण्डल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उप मण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले का मौका मिलेगा। सभी स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितिय तथा तृतीया आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाऐगा।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है। क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक हाईवे एवं यातायात (हरियाणा) करनाल के आदेशानुसार अक्टूबर माह से यह प्रतियोगिता करवाई जाऐगी। पुलिस विभाग द्वारा इस बारे में सभी तैयारी पूर्ण कर जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाऐगा।

7
1725 views
  
1 shares