logo

जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई

जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई

बस्सी l किशनपुरा गांव में जलझूलनी एकादशी को ठाकुर जी महाराज को झूलाया गया। जिसमें मुख्य गांव से लेकर सांभरिया रोड के किशनपुरा तलाई मैं ठाकुर जी दूध पंचामृत से स्नान कराकर आरती उतारी गई । ओर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की ओर रामधुन के साथ भगवान नारे गूजे। जिसमें पुजारी मुकेश शर्मा और नवयुवक मंडल अध्यक्ष ब्लॉक ऑडिटर राजकुमार शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, प्रभु लाल अभिषेक, राहुल, ओम प्रकाश जी, बनवारी जी, देवेंद्र, यश और अन्य सदस्य मंडल साथी भी उपस्थित रहे । ठाकुर जी को रास्ते से आते हुए । श्री बालाजी महाराज कै प्रसाद चढ़ाकर ग्रामीण लोगों को ठाकुर जी के नीचे झुला कर निकाला गया ओर ग्रामीणों ने माथा टेक कर फल फ्रॉट चढ़ाया।जिसमें युवती मंडल अध्यक्ष नेहा शर्मा सचिव संगीता शर्मा, ठाकुर जी, श्री सीताराम जी मन्दिर पहुंचे आदि ग्रामीण लोग उपस्थित रहे ।

14
6178 views