logo

श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट से जीत लिया मैच ।

अलीगढ(उप्र)

श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने 8 विकेट से जीत लिया मैच ।

अलीगढ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर खेली जा रही 3 मैचों की सीरीज में आज श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट एकडेमी एवं ए डी सी ए के मध्य खेला गया ।उद्घाटन स्कूल के निदेशक अक्षत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया और कहा ये देख कर हर्ष हो रहा है स्कूल की टीम निरंतर अच्छा खेल रही है और साथ ही प्रदर्शन कर रही ही है सभी खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं । ए डी सी ए ने टॉस जी कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।20 ओवर में 9 विकेट खो कर 90 रन ही बना सकी जिसमे जितेंद्र तोमर 34 रन ,पवन कुमार 11 रन ने योगदान दिया ।गेंदबाजी करते हुए श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम अथर्व वार्ष्णेय 5 विकेट ,अजय कुमार 2 विकेट ,शिवा सैनी 1 विकेट लिया।
श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 2 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए जिसमे यश वर्मा नावाद 32 रन ,अजय कुमार 25 रन ,अर्जुन गुप्ता 17 रनो का योगदान दिया।ए डी सी ए गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार 1 विकेट मिलन 1 विकेट अपने टीम के लोए लिया।श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी ने ये मैच 8 विकेट से जीत लिया।
इस मौके पर श्री राजेन्द्र सिंह क्रिकेट अकादमी के कोच रिंकू दीक्षित मौजूद रहे ।

17
11953 views
  
1 shares