logo

हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए पलक ने जीता गोल्ड।

हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए पलक ने जीता गोल्ड।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा-सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002

* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर मैडल जीत चुकी हैं पलक*

* राष्ट्रीय स्तर पर भी 7 पदक प्राप्त कर चुकी है पलक*

41वीं सीनियर नेशनल नैटबाल चैम्पियनशिप जो कि कन्या महाविद्यालय खरखौदा में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल की पलक ने हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए हरियाणा प्रदेश को स्वर्ण पदक जिताने में अहम भूमिका निभाई। फाइनल मैच में हरियाणा की टीम ने राजस्थान की टीम को 41-34 से हराया।

पलक का प्रताप विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया निदेशक प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सभी ने पलक को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त करने की शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नैटबाल कोच संसार दहिया ने बताया कि पलक ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 बार भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया है। पलक राष्ट्रीय स्तर पर 7 पदक प्राप्त कर चुकी है। स्पोटर्स कोटे के तहत पलक का प्रवेश मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली में प्रवेश हुआ है।

पलक के पिता रविन्द्र दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की सुव्यवस्था को देखते हुए हमने पलक का प्रवेश 2014 में चौथी कक्षा में प्रताप विद्यालय में करवाया था। पलक 2015 से प्रताप विद्यालय में नैटबाल खेल का अभ्यास कर रही है।

आज पलक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुकी है। इसके लिए हम प्रताप विद्यालय प्रंधबन समिति का धन्यवाद करते हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि पलक एक बेहतरीन खिलाड़ी है। पलक का चयन नेशनल गेमस जो कि अक्तूबर 2023 में गोवा में आयोजित होंगे के लिए भी हुआ है। राष्ट्रीय गेमस में भी पलक से अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है।

230
11364 views
  
1 shares