logo

रोहणा गाँव की लड़की को गोली मारकर हत्या करने के मामले में विशाल उर्फ गोलू गिरफ्तार।

रोहणा गाँव की लड़की को गोली मारकर हत्या करने के मामले में विशाल उर्फ गुल्लु गिरफ्तार।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा - सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 24 सितम्बर को मनोज पुत्र प्रताप वासी गाँव रोहणा जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी। कि विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा ने गोली मारकर मेरी लङकी ही हत्या कर दी है। जिसका थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा की जाँचकर्ता टीम में नियुक्त उप निरीक्षक हरिप्रकाश ने घटना में संलिप्त आरोपी विशाल उर्फ गुल्लु वासी रोहणा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायालय से आरोपी का 2 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड लिया है।

1061
10772 views
  
1 shares