logo

डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद, जयपुर संस्था द्वारा 21वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ सम्पन्न

डॉ. अम्बेडकर उत्थान परिषद, जयपुर संस्था द्वारा 21वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ सम्पन्न

जयपुर l डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा दिनांक 24 सितंबर 2023 को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र के ऑडिटोरियम में 21वां प्रतिभा सम्मान समारोह प्रदेश स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया l पंकज टाटीवाल पुत्र श्री महेंद्र कुमार बैरवा महारानी फार्म जयपुर को खेलकूद के क्षेत्र, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग, में विशेष कीर्तिमान हासिल करने पर स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया l मंच पर पंकज के माता-पिता का भी सम्मान किया गया l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण अनिल गोठवाल पूर्व आईपीएस, हीरानंद कटारिया कबड्डी के स्वर्ण पदक विजेता, सुरेंद्र नारोलिया, अधीक्षण अभियंता, सुरेंद्र जलूथरिया, अध्यक्ष, डॉ अंबेडकर उत्थान परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया l दिनांक 14 से 31 जुलाई 2023 तक जगतपुरा स्थित ओएसीस शूटिंग रेंज में आयोजित 21वीं राजस्थान स्टेट ओपन शूटिंग चैम्पियनशिप में जयपुर के निशानेबाज पंकज टाटीवाल, सीनियर इंजीनियर, एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड , भारत सरकार, जयपुर ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक व 50 मीटर एयर राइफल शूटिंग मैच को क्वालीफाई करके शानदार प्रदर्शन किया । प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न शहरों के करीब 6500 निशानेबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया 50 मीटर की प्रतियोगिता में पंकज टाटीवाल ने प्रथम बार ही भाग लिया अच्छा प्रदर्शन रहा। पंकज टाटीवाल पूर्व में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 मेडल जीत चुके हैं। प्रदेश, उत्तरी भारत एवं राष्ट्रीय स्तर पर 10 मीटर की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में, राष्ट्रीय स्तर के अच्छे निशानेबाज के रूप में राजस्थान और जयपुर का गौरव बढ़ाया है l पिछले 2 साल से वे राजस्थान की तरफ से, 10 मीटर एयर राइफल में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग चैम्पियनशिप में खेल रहे हैं। भारतीय शूटिंग टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं मैं भाग लेने के लिए केरल, भोपाल, नई दिल्ली जाने का अवसर मिला और आगामी 4 से 5 अगस्त 2023 को भोपाल में होने वाले 10 मीटर राइफल के सिलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। इसके साथ ही, 16 से 24 अगस्त 2023 को दिल्ली में होने जा रही 42वीं उत्तरी क्षेत्र शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल में भी भाग लेंगे। पंकज टाटीवाल, महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर के निवासी है l

3
6664 views