logo

वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी धूमधाम निकाली गई

वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी धूमधाम निकाली गई

बस्सी, जयपुर l किशनपुरा गांव में श्री ठाकुर जी, श्री सीताराम जी महाराज मंदिर ओर श्री हनुमान जी मंदिर में बडी धूमधाम से वीर तेजाजी महाराज की विंदोरी निकाली गई। जिसमें वीर तेजाजी महाराज ओर नाग देव महाराज ने ठाकुर जी महाराज के पुजारी, नेहरू युवा अध्यक्ष ब्लॉक ऑडिटर बस्सी राजकुमार शर्मा, देवेंद्र पुजारी, यश पुजारी को फुल माला ओर नारियल का प्रसाद भेट चढ़ा कर आशीर्वाद प्रदान किया। सभी दर्शनार्थियों को प्रसाद ओर आखे दिए गए। विंदौरी मुख्य गांव से होते हुए वीर तेजाजी महाराज मन्दिर मनोहरपुरा पहुंची। जिसमें सेवक फूलचंद, कपिल व्यास, बाबूलाल जाट, रमेश जागिड़, नरेश, वीर तेजाजी घोड़ला मुकेश जाट, नागराज घोड़ला बिहारी जी व्यास आदि महिला पुरूष बच्चें ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

14
6007 views
  
1 shares