logo

राजवीर सिंह सिसोदिया को जयपुर जिला पूर्व सचिव नियुक्त होने पर किया स्वागत, दी हार्दिक शुभकामनाएं

राजवीर सिंह सिसोदिया को जयपुर जिला पूर्व सचिव नियुक्त होने पर किया स्वागत, दी हार्दिक शुभकामनाएं

जयपुर l (आगरा रोड) स्कूल शिक्षा परिवार में राजवीर सिंह सिसोदिया को जयपुर जिला पूर्व का सचिव बनाए जाने पर उनके साथियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उनके साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस‌ दौरान उन्होंने विद्यालयों की समस्याओ पर साथियों से विस्तार से चर्चा की। जिसमे विद्यालयों सुधार एवं आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमो में विद्यालय संचालकों की एकजुटता सहभागिता की भूमिका तय करने के संबंध में बात हुई। इस दौरान RTE प्रभारी शुभांशु भावन, आगरा एवंम गोनेर रोड इकाई उपाध्यक्ष दुर्गेश जादौन, बोर्ड प्रभारी सतवीर सिंह गुर्जर, सहित आसपास के विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।

124
15978 views
1 comment  
  • Devi Lal Bairwa

    Congratulations 🎉🎉🎉