logo

पुलिस की निष्क्रियता से मानपुर क्षेत्र में होरहीं चोरियों की लगातार घटनाएं

पुलिस की निष्क्रियता से मानपुर क्षेत्र में होरहीं चोरियों की लगातार घटनाएं

आधा दर्जन से ज्यादा हुईं चोरियों में आज तक एक भी घटना का नहीं हुआ खुलासा

सीतापुर जिले के थाना मानपुर के अंतर्गत बड़ेला का पुरवा में शुक्रवार रात को आज चोरों ने एक घर को बनाया निशाना तथा बड़ेला पुरवा के निवासी सर्वेश कुमार ने बताया कि आज रात हमारे घर में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग 3.50लाख जिसमें 90000 नगदी व घर का जेवर व राशन समेत पर चोरों ने चोरी किया तथा सर्वेश कुमार के पिता द्वारा मानपुर थाना में चोरी कि घटना की लिखित तहरीर दी गई तथा तहरीर में घर में हुई चोरी कि सारी घटना की बात भी लिखी गई तथा घटना की जानकारी क्षेत्र के पत्रकारों को हुई तथा घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मीयो द्वारा पत्रकारों से कहा गया कि थाना अध्यक्ष का आदेश है की कोई पत्रकार को घर में घुसने नहीं दिया जाएगा तथा ताबड़तोड़ चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने वाले मीडिया कर्मियों पर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कार्रवाई की हिदायत भी मिली। तथा घटना से संबंधित क्षेत्राधिकार लहरपुर के देवेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और जल्द ही जांच कर इसका खुलासा किया जाएगा

0
3779 views
  
1 shares