नव पद स्थापित पुलिस उप निरीक्षकों का डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी प्रांगण में किया सम्मान
नव पद स्थापित पुलिस उप निरीक्षकों का डॉक्टर अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी प्रांगण में किया सम्मान जयपुर l दिनांक 23 सितंबर 2023 को सांय 5.30 बजे अनुसूचित जाति के नवचयनित/ नवपदस्थापित पुलिस उप निरीक्षक का सम्मान समारोह डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर द्वारा झालाना डूंगरी प्रांगण कांफ्रेंस हाल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा आईपीएस महानिदेशक पुलिस ने नौकरी के दौरान आने वाली समस्याओं से निपटने एवं पे बेक टू सोसायटी की जिम्मेदारी के साथ अन्य विषयों पर सभी पुलिस उप निरीक्षकों को विस्तार से समझाया। पुलिस उप निरीक्षकों ने भी अपने मोटिवेशनल संबोधन में हास्टल में रह रहे छात्रों को विस्तार से समझाया। सोसायटी की ओर से जी.एल. वर्मा, श्रीमती मेनका भूपेश, गुरु प्रसाद लेखरा, महेश धवनीया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, प्रशांत मेहरड़ा, श्री ईरा बोस एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंच संचालन श्रीमती मेनका भूपेश ने किया।