logo

संस्कृत संभाषण वर्ग के समापन पर यज्ञ आहुति

संस्कृत संभाषण वर्ग के समापन पर यज्ञ आहुति

दौसा l संस्कृत शिक्षा शास्त्री प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 'संस्कृत संभाषण वर्ग का समापन कार्यक्रम किया गया जिसमें वैदिक मंत्र आहुति ज्ञान यज्ञ किया गया l प्रसस्वी टी.टी. कॉलेज कलक्ट्रेट चौराहा, आगरा रोड़, बाईपास, दौसा कॉलेज में शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष के संस्कृत भाषा पर अनेक छात्र-छात्राओं अपनी-अपनी प्रस्तुति दी गई l इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृत कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. रत्तीराम मीणा ने बताया कि सरल वाक्यों का परस्पर वार्तालाप से संस्कृत भाषा का अभ्यास होता है, संस्कृत के विद्यार्थी वैदिक मंत्र बोलने, कर्मकांड में शुद्धोच्चारण, विधि- विधान से प्रात:काल और सायंकालीन यज्ञ करने में पारंगत होने चाहीए l कॉलेज के निदेशक डॉ. अरवींद जैमन, प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश शर्मा संस्कृत संभाषण के संचालक दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इक्कीस दिवसीय संभाषण में विद्यार्थियो ने संभाषण दक्षता हासील की प्रवक्ता रामधन कुम्हार सुमित्रा शर्मा, शकुन्तला जागिड, स्मिता शर्मा, विष्णु शर्मा, प्रीति शर्मा, सीमा शर्मा, पवन कुमार, प्रशान्त कौशिक, विजपाल व सभी प्रशिक्षणार्थियों को यज्ञ पुरोहित डॉ. रतिराम मीना ने वैदिक मंत्रों से आहुति दिलवाई । यजमान डॉ. अरविंद जैमन ने सपरिवार, संस्था परिसर में सभी के साथ यज्ञ सम्पन्न करवाया । भजन- आरति के पश्चात अल्पाहार वितरण किया गया ।

76
13967 views