logo

*लखनऊ पत्रकारपुरम गणेश महोत्सव समिति व्यापार मंडल द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।,* *आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री

*लखनऊ पत्रकारपुरम गणेश महोत्सव समिति व्यापार मंडल द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया।,* *आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद दुबे जी ने बताया समिति गणेश महोत्सव का आयोजन विगत 12 वर्षों से कर रही है,* सुबह 8:00 बजे से गणपति बप्पा का अभिषेक आरंभ होता है, वह 11:00 बजे तक आरती समाप्त हो जाती है फिर पुनः शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे के बीच में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं। गणेश *महोत्सव समिति के संरक्षक पूर्व पार्षद राजीव गांधी वार्ड रामसागर यादव बताते हैं,* कि गणेश पंडाल कोलकाता के कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जाता है। और सीसीटीवी की सुरक्षा में रहता है रामसागर यादव जी यह भी बताते हैं, कि विगत 6 वर्षों से *लखनऊ की टेलीकॉम कंपनी के फाउंडर चेयरमैन श्री धर्मेंद्र सिक्का जी* की कंपनी "सिक्का ब्रॉडबैंड" के इंजीनियरों द्वारा पूरे पंडाल में फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है!! जिससे की 11 दिवसीय सीसीटीवी समिति के सदस्यों के मोबाइल पर 24 घंटे ऑनलाइन रहता है । तो वहीं दूसरी तरफ *युवा नेता सर्वेश यादव बताते हैं,* कि गणेश महोत्सव समिति के अंतिम दिवस में विसर्जन से पूर्व हवन होता है। तत्पश्चात झूलेलाल पार्क में गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जित की जाती है, तत्पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।

18
3915 views