logo

★85 वर्षीय वृद्ध महिला की समस्या सुनते ही एक्शन में आईं सदर एसडीएम★ हरदोई। कहावत है कि एक मां अपने पांच बच्चों को

★85 वर्षीय वृद्ध महिला की समस्या सुनते ही एक्शन में आईं सदर एसडीएम★

◆संवाददाता : विजय अवस्थी◆

हरदोई। कहावत है कि एक मां अपने पांच बच्चों को पाल सकती है लेकिन पांच बच्चे अपनी एक मां को नहीं पाल पाते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद हरदोई की सदर तहसील में आया जब एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने तीन बेटों के द्वारा खाना न दिए जाने तथा बहू के साथ मिलकर मारपीट करने की फरियाद लेकर तहसील एसडीएम सदर के पास पहुंची तो होना क्या था एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने तत्काल बुजुर्ग महिला को अपने पास बुलाकर बिठाया तथा उनसे आने का कारण पूछा इस पर उस वृद्ध महिला ने लड़खड़ाती आवाज के साथ रुंधे गले से जब बताया कि उनका नाम चमेली देवी है वह 85 वर्ष की है और महेंद्र नगर कॉलोनी कोतवाली देहात की रहने वाली है। उनके तीन बेटे बहु उनको घर में रहने नहीं देते हैं तथा उनके साथ मारपीट भी करते हैं। जिसको सुनकर एसडीएम सदर ने एक्शन लेते हुए तत्काल सुलह अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वृद्ध महिला के साथ तहसील की गाड़ी से उसके घर भिजवाया। वहां पूरी जानकारी करने के बाद पता चला कि तीनों बेटे वृद्ध महिला को ठीक से खाना पानी नहीं देते हैं इसके अलावा अक्सर सभी लोग मां के साथ मारपीट करते हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने मां का ख्याल रखने के निर्देश देते हुए शुक्रवार को सभी तीनों बेटों को तहसील में तलब किया है।

15
1180 views