logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

गांव मंडेबरी के शिव खेड़ा मंदिर में हरतालिका तीज भक्ति भाव से मनाई गई ।

मंडेबरी l हरतालिका तीज के अवसर पर शिव लिंग पर फुलेरा चढ़ा कर किया पूजन कीर्तन, शिव खेड़ा मंदिर गांव मंडेबरी में कर्ण योगी ने कहा हरतालिक तीज के अवसर पर शिव और मां पार्वती की पुजा की जाती हैं। शिवलिंग को फुलो से सजाया जाता है जिसे फुलेरा कहा जाता हैं । इस दिन व्रत रखकर शिव और पार्वती का ध्यान किया जाता हैं। फुलेरा का दर्शन भी एक विशेष महत्व रखता है भगवान शिव को अर्पित फुलेरा का दर्शन करने से सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती है ऐसी धार्मिक मान्यता है। मौके पर लक्ष्मी योगी, ईशा, विमला, गीता, कर्ण, डॉ. नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

30
5780 views