अखिल विश्व गायत्री परिवार ने मनाया वन महोत्सव वाराणसी।चोलापुर क्षेत्र के मुरली गांव में रविवार को अखिल विश्व गायत्री
अखिल विश्व गायत्री परिवार ने मनाया वन महोत्सववाराणसी।चोलापुर क्षेत्र के मुरली गांव में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मण्डल द्वारा वृक्षा रोपण करके वन महोत्सव और विश्वकर्मा पुजा का कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम में बताया गया किं पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य कहते थे कि मेरी स्मारक बनवाना हो तो वृक्ष लगवाया जाये।वृक्षारोपण कार्य महान कार्य है।और एक वृक्ष लगाना दस पुत्र के पालन पोषण के समान माना जाता है।जिसको कई कहानियों के माध्यम से विस्तार से समझाया गया।वृक्ष लगवाने के साथ साथ उसकी सुरक्षा करके पेड़ को बड़ा कर देने पर बल दिया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रामजीत यादव,डा० जी. पी. सिंह,आलोक जायसवाल,प्रदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।