logo

अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली का क्रमिक आंदोलन 10 घंटे बाद एसडीएम देवसर के प्रतिनिधित्व

अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली का क्रमिक आंदोलन 10 घंटे बाद एसडीएम देवसर के प्रतिनिधित्व तहसीलदार के लिखित आश्वासन पर एक सप्ताह के लिए स्थगित

दिनांक 1 सितंबर 2023 को महाप्रबंधक जेपी पावर वेंचर्स अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान मझौली जिला सिंगरौली को संगठन अमेलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली द्वारा 58 सूत्री मांग पत्र सोप था तथा दिनांक 8 सितंबर 2023 को कलेक्टर सिंगरौली जिला दंडाधिकारी से संगठन पदाधिकारी के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण पर चर्चा हुई की 14 सितंबर तक मझौली क्षेत्र के विस्थापितों की गंभीर समस्याएं तथा मजदूर कर्मचारियों की 16 वर्ष से गंभीर समस्याओ पर चर्चा कर त्रिपक्षी वार्ता के माध्यम से निराकृत करावे जिस पर जिला दंडाधिकारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार परमार जी ने मझौली क्षेत्र के विस्थापितों और मजदूर कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए एसडीएम देवसर को हड़ताल को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया क्योंकि आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को एसडीएम देवसर चुनावी कार्य से जबलपुर चले जाने से एसडीएम के प्रतिनिधि तहसीलदार देवसर दीपक सिंह जी द्वारा तथा टी आई बरगामा श्री आर पी सिंह के नेतृत्व में लिखित आश्वासन पर एक सप्ताह का समय मांगा और तहसीलदार ने कहा कि एसडीएम कोर्ट देवसर में प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से न्यायालय में तलब कराया जाएगा तथा संगठन के सभी पदाधिकारी को आमंत्रित कर बिंदु क्रमांक 1 से 58 तक विधिवत चर्चा कर समस्या का निदान कराया जाएगा एसडीएम प्रतिनिधि तहसीलदार दीपक सिंह द्वारा लिखित में एक सप्ताह का समय मांगा तथा 23 सितंबर 2023 के पूर्व 58 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा का निदान कराया जाएगा यह आज दिनांक 15 सितंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक भारी वर्षा के बीच अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कार्यालय के सामने रोड पर लगभग 200 मजदूर कर्मचारियों ने धरना दिया तथा सैकड़ो विस्थापित व्यक्ति मौजूद रहे संगठन के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक उर्फ दरोगा पाठक के नेतृत्व में क्रमिक आंदोलन 11 लोगों को माला पहनकर प्रारंभ हुआ तथा 10 घंटे लगातार कार्मिक आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से चला अमिलिया नॉर्थ कोयला खदान कर्मचारी ट्रेड यूनियन कांग्रेस मझौली जिला सिंगरौली के महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र ने 58 सूत्री मांग को पढ़कर सभी विस्थापित तथा विस्थापित मजदूर एवं कर्मचारियों को बिंदुवार अवगत कराया तथा शासन एवं जिला प्रशासन तथा प्रबंधन से मांग रखी की 16 वर्ष से लगातार कार्य कर रहे मजदूर एवं कर्मचारियों को आज दिनांक तक जहां सेंट्रल श्रम कानून प्रभावशील है तथा केंद्रीय का वेजेस न्यूनतम दर से भुगतान श्रमिक मजदूरों को किया जाना चाहिए वह प्रबंधन द्वारा ना देकर स्टेट का न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है जो विधि के विपरीत है तथा 16 वर्ष से कोल माइंस में कार्य कर रहे मजदूर कर्मचारियों को ना तो कंपनी द्वारा परिचय पत्र दिया गया और ना ही कंपनी द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया और ना ही कंपनी द्वारा वेतन पर्ची दी गई तथा लगभग 400 मजदूरों को लेस पेमेंट 16 साल से अभी तक किया गया है उसे एरियाज के साथ सभी मजदूर कर्मचारियों को किए गए लेस पेमेंट का भुगतान तत्काल कराया जाने की मांग किया तथा जिन कर्मचारियों को खदान संस्थान में कार्य करते 240 दिन बीत गया उन्हें तत्काल कोल माइंस मझौली में स्थाई नियुक्त आदेश जारी किया जाए तथा 2014 से अब तक स्थाई कर्मचारी मानकर जहां लाखों रुपए प्रति मजदुर को लेस पेमेंट किया गया है एरियाज के साथ भुगतान कराया जाए उक्त मांग पत्र पर एसडीएम के प्रतिनिधि तहसीलदार दीपक सिंह जी ने लगभग 200 मजदूर कर्मचारियों के बीच में सभी को संबोधित करते हुए कहा है कि आपकी जायज मांग है कोई गलत मांग नहीं है प्रबंधन को नोटिस के माध्यम से अवगत कार्यालय में बुलाकर संगठन प्रतिनिधि मंडल के साथ चर्चा की जावेगी और समस्या का निधन कराया जाएगा तथा तहसीलदार ने आंदोलन को समाप्त करने का अनुरोध किया जिस पर संगठन के अध्यक्ष विद्यासागर बैस तथा संगठन के संरक्षक देवेंद्र कुमार पाठक और संगठन के दर्जन पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रतिष्ठित विस्थापित सुदामा प्रसाद तिवारी गणेश प्रसाद बैस रामकृपाल बैस बासमती बैस सालिकराम बैस रामजी ददईराम बैस के अलावा भोपाल से पधारे मध्य प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जी पी विश्वकर्मा जी तथा युवक कांग्रेस सिंगरौली के जिला अध्यक्ष सूर्य द्विवेदी जी तथा जिला सचिव अखिलेश कुमार पांडे जी की विशेष उपस्थिति रही 11 लोग सदस्य जो आज सुबह 8:00 से क्रमिक अनशन में बैठे थे वह सर्वश्री विद्यासागर बैसलाल कुमार बैस रामदास बैस लवलेश बैस सुरेंद्र कुमार बैस जयप्रकाश बैस शिवनारायण बैस तुलसीदास तिवारी अशोक कुमार बैस पंकज कुमार वैस श्याम बिहारी बैस कृपा सागर बैश सुनील कुमार बैस राम दिनेश बैस दया सागर बैश माहेंद कुमार के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित मैं आंदोलन को समाप्त किया तथा पत्रकार श्री ओमप्रकाश तिवारी के विशेष उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नरेंद्र प्रसाद मिश्र द्वारा किया गया तथा सभी को श्रम कानून की जानकारी दिया

59
13128 views
  
1 shares