logo

◆विभिन्न समस्याओं के लेकर मानवाधिकार सुरक्षा संंगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन◆ संवाददाता : विजय अवस्थी शाहाबाद(हरद

◆विभिन्न समस्याओं के लेकर मानवाधिकार सुरक्षा संंगठन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन◆

संवाददाता : विजय अवस्थी

शाहाबाद(हरदोई)।मानवाधिकार सुरक्षा संंगठन भारत के जिलामहासचिव तौसीफ खान तहसील अध्यक्ष मो, कलीम , तह० उपाध्यक्ष फिरोज अहमद, और नगर महासचिव मुदस्सिर अंसारी, के द्वारा महुआटोला चुंगी से लेकर दिलाबरपुर तक जर्जर सड़क और महुआटोला चुंगी नाले पर जो पत्थर पड़े थे वह बहुत बुरे तरीके से टूट गए है जिसमे अक्सर कोई न कोई कार, ई रिक्शा, एवम भारी वाहन उसमे फंस जाते है मुख्य चौराहा होने के कारण वहां पर कॉफी भीड़-भाड़ बनी रहती है और कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगी रहती है। इसी मांग को लेकर आज उपजिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भास्कर जी को ज्ञापन दिया गया और मांग की गई टूटे हुए पत्थर की जगह पर जल्द से जल्द नए पत्थर डलवाए जाए तथा रोड को भी जल्द से जल्द बनवाया जाए जिससे कोई बड़ा हादसा न होने पाए और निकलने वाले राहगीरो को आसानी हो सके। महुआटोला निवासी शकील खाँ असद हुसैन खान, सुहेल खां, राजकुमार, सुरेश कुमार, नीरज , उस्मान खान ,शान आदि लोग मौजूद रहे।

23
5587 views