logo

जन्माष्टमी के पावन अवसर नन्हे बच्चों की धूम। खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा -सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002 ए.पी.गर्ग प

जन्माष्टमी के पावन अवसर नन्हे बच्चों की धूम।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा -सोमपाल सैनी-7988804545, 8950236002

ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल सांपला रोड खरखोदा में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नन्हे बच्चों ने मचाई धूम।

इस अवसर पर विद्यालय में मटकी व बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें यू.के.जी. कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चों में मटकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशी द्वितीय स्थान पर यशवी तथा तृतीय स्थान पर लविका रही, और पहली कक्षा के नन्हे मुन्ने बच्चे मटकी व बांसुरी सजा कर लाए।

जिसमे मटकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नव्या, बानी और चहल तथा द्वितीय स्थान पर अंश और तृतीय स्थान पर निशिका ,मायरा रही। बांसुरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दक्ष ,अंश तथा द्वितीय स्थान पर लवी व तृतीय स्थान पर गर्वित व प्रतीक रहे। दूसरी कक्षा में प्रथम स्थान पर अवनी द्वितीय स्थान पर प्रिंस और तृतीय स्थान पर खुशी रही।

नर्सरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक के नन्हे नन्हे मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण,बलराम, सुदामा, धामा और ग्वाले, यशोदा आदि बनकर आए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण की बाल लीलाओं को दर्शाकर सभी का मन मोह लिया।

नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण सहित, ग्वालो का रूप लेकर माखन चोरी करने का दृश्य प्रस्तुत किया। जिसमें कृष्ण को बाल रूप में मक्खन खाते हुए दिखाया गया। एक अन्य दृश्य में श्री कृष्ण ने सुदामा के चरण धोकर गले लगाया।

नर्सरी से पांचवी तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण बन सखियों संग नृत्य किया। नर्सरी और यू.के.जी के बच्चों ने " मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया" गाने पर नृत्य किया। पहली व दूसरी कक्षा के छात्र व छात्राओं ने "मेरे बांके बिहारी लाल" गाने पर नृत्य किया।

तीसरी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने "मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया" गाने पर नृत्य किया। चौथी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने "राधा डांस ऑन द फ्लोर " गाने पर नृत्य किया। छठी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने बाल गोपाल जी का झूला भी बनाया।

सातवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने क्ले मिट्टी से लड्डू गोपाल बनाएं। जिसमें प्रथम स्थान पर दीपांशु व विशु द्वितीय स्थान पर रिद्धि व तृतीय स्थान पर दृष्टि रही। आठवीं कक्षा की मटकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देविका द्वितीय स्थान पर रिया तथा तृतीय स्थान पर श्वेता रही।

प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय संचालक मोहनलाल गुप्ता ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र के दिन रात्रि के 12 बजे हुआ था। कृष्ण का जन्मदिन जन्माष्टमी के नाम से भारत सहित समस्त विश्व भर में मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

551
12614 views
  
1 shares