logo

केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी -7988804545, 8950236002 मंगलवार को खरखौदा के ए.पी.गर्ग पब

केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी
-7988804545, 8950236002

मंगलवार को खरखौदा के ए.पी.गर्ग पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। अध्यापक दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अनेक छात्र व छात्राओं ने अध्यापकों के सम्मान में कविताएं सुनाई। भाषण प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की छात्रा खुशी ने प्रथम स्थान नीतिका ने द्वितीय तथा 11वीं कक्षा की छात्रा गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

12 वीं कक्षा की छात्रा खुशी ने अपने भाषण में बताया कि अध्यापक देश के निर्माता होते हैं। वे अपने ज्ञान व छात्रों के मार्गदर्शन से देश को महान बनाते है।अन्य छात्रों ने शिक्षकों के सम्मान में कविताएं सुनाई।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त मोहनलाल गुप्ता निर्देशक ने अपने भाषण में बच्चों को इस दिन के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर , 1888 को राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्म हुआ था।

डॉ राधाकृष्ण एक महान विचारक लेखक व आदर्श अध्यापक थे। डॉ राधाकृष्ण के आग्रह पर ही 5 सितंबर को देश के समस्त अध्यापकों के सम्मान में अध्यापक दिवस मनाया जाता है। प्रधानाचार्य ने छात्रों को डॉक्टर राधाकृष्ण की तरह महान बनने की प्ररेणा दी। तदोपरांत स्कूल का दैनिक कार्यभार छात्र व छात्राओं ने अध्यापक बनकर संभाला।

जिसमे हैडबॉय ने प्रबंधक और हैडगर्ल ने प्रधानाचार्य का पद संभाला। ग्यारवीं और बारहवीं के बच्चो ने अध्यापक बनकर शेष कक्षा में समय सारणी के अनुसार पठन पाठन का कार्य करवाया । सभी कक्षाओं से शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थी ने विभिन्न विषय को अपनी रुचि अनुसार पढ़ाया।

इस विशेष कार्यक्रम ने विद्यार्थी और शिक्षकों आनंदित किया। समापन में स्कूल के निर्देशक ने सभी शिक्षकों को उनके समर्पण और मेहनत के लिए धन्यवाद दिया। और उनके योगदान को सराहा । यह शिक्षकों को सम्मान देने पहचान और जशन मनाने का दिन है।

इस समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल ने शिक्षकों को पुरस्कृत किया ।और उन्हें विशेष तोहफो से सम्मानित किया। 12वीं कक्षा के छात्रों ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया।

1245
33054 views
  
1 shares