logo

तीज के त्योहार पर ए. पी. गर्ग पब्लिक विद्यालय में आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी -

तीज के त्योहार पर ए. पी. गर्ग पब्लिक विद्यालय में आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा के सांपला मार्ग स्थिति ए. पी. गर्ग पब्लिक विद्यालय में शनिवार को तीज का त्योहार पर नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

जिसमें एल. के जी. कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुरूपीय का रोल अदा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वही कक्षा यू. के. जी. से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने पंजाबी पोशाक पहनकर नृत्य में भाग लेते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इसके अलावा कक्षा से छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों पतंगबाजी प्रतियोगिता में भाग लिया।

कक्षा छट्टी, आठवी , दसवीं और ग्यारहवीं से विद्यार्थियों ने ऊर्जा मुक्त खाना बनाने की प्रतियोगिता में भाग लिया। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल ने कक्षा दसवीं से दूसरा स्थान भारती ने कक्षा ग्यारहवीं से तथा तीसरा स्थान कक्षा दसवीं से परी ने प्राप्त किया।

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपहार प्रदान करते हुए स्कूल प्रबंधक समिति के द्वारा द्वारा विद्यार्थियों को निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया गया।

1072
6520 views
  
1 shares