logo

संविलियन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस पिहानी(हरदोई)। जनपद में 77वाँ स्वतंत्र

संविलियन विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

पिहानी(हरदोई)। जनपद में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आजादी के इस जश्न मे हरदोई के संविलियन विद्यालय मंसूर नगर मे बच्चों द्वारा विविध द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर्षोल्लास से 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र प्रधानाचार्या विजया अवस्थी व अध्यक्ष सेविनी अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए । तत्पश्चात विद्यालय संरक्षक पंडित गंगा दयाल मिश्र ने ध्वजारोहण किया और सभी विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास के विषय में संबोधित किया। विद्यालय द्वारा शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत विद्यार्थियों ने जयघोष के साथ इस यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजया अवस्थी ने कहा कि ये स्वतंत्रता हमे मुफ्त नही मिली है कई लोगो ने अपना खून दिया है कई लोगो ने अपना बलिदान दिया अपना सर्वस्व न्योछावर किया तब जाकर हमे स्वततंत्रा मिली है हम सभी को मिलकर अपने देश के प्रति सदैव अग्रणी रहना चाहिए। विद्यालय परिवार की तरफ से सभी बच्चों व अभिभावक तथा स्कूल प्रबंधन के सभी सदस्यों को बहुत साधुवाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों द्वारा अनेक प्रकार की झांकियों और गीत गायन द्वारा सभी को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम का संचालनकर्ता सुधीर शुक्ला ज्ञानेंद्र आरती नवलकिशोर ,अविक्षित सूर्यांश सचिन त्रिपाठी ज्ञानेंद्र कुमार तथा बच्चों द्वारा की गयी रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा!
कक्षा 2की छात्राओं ने ★आई लव माय इंडिया,अरुणाचल प्रदेश★ के लोकगीत पर विशेष प्रस्तुतिकरण कक्षा 6की छात्राओं ने दिया!
कक्षा 5 की छात्रा स्म्रृति ने भाषण दिया! अनमोल, अनन्या,आर्यन ने गीत प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी!
सपना, सौम्या, आराध्या,अनुष्का,सोनम,हिमांशी, प्रियल, सबा ,मुस्कान,प्रियभांशु आदि समस्त बच्चों ने नयनाभिराम प्रस्तुतियां देकर आजादी का जश्न मनाया।

24
64 views
  
1 shares