logo

नन्हे बच्चों ने मचाई ए.पी. गर्ग पब्लिक स्कूल में धूम। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002 विद्या

नन्हे बच्चों ने मचाई ए.पी. गर्ग पब्लिक स्कूल में धूम।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी
- 7988804545, 8950236002

विद्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आरंभ प्रधानाचार्य द्वारा ध्वजारोहण माननीय से किया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रीय गान गाया गया।
ए.पी. गर्ग पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में उनके स्कूल छोटे बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गए।

उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2023 को भारत को स्वतंत्र हुए 76 वर्ष पूरे हो रहे है। हमारा देश अपना 77वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है।

देश भक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में छात्र - छात्राओं ने बहुत ही सुंदर अपनी - अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय को सत्यम, शिवम, सुन्दरम और शुभम सदन के विद्यार्थियों द्वारा रंगोली' बनाकर सजाया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नर्सरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। भाषण के लिए कक्षा दसवीं से पूजा और भवदीप, कक्षा ग्यारहवीं से मानसी और कक्षा बारहवीं से खुशी और सिल्की ने और नारा के लिए कक्षा पहली से सुभाष चंद्र बोस बने तनिष्क ने ' तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा '।

रानी लक्ष्मी बाई बनी गरिमा ने 'खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी, भगत सिंह बने केशवा ने 'इंकलाब जिंदाबाद' का लाल बहादुर शास्त्रीवांस बने लवी ने 'जय जवान, जय किसान' का, बाल गंगाधर तिलक बने प्रतीक ने 'स्वराज मेरा 'जन्म सिद्ध अधिकार है 'का, सरोजिनी नायडू बनी पारिका ने 'अगर पुरुष देश की ताकत है तो स्त्री देश की नींव है।' का महात्मा गांधी बने विवान ने ' प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुणा प्रभावशाली होती है।

का नारा दिया और भारत माता की छवि के रूप में चहल नजर आई। देशभक्ति गीत के लिए कक्षा छह से वंश, यश कक्षा सातवीं से रिसब,अक्ष और कक्षा बारहवीं से अक्ष ने और नृत्य में कक्षा 'एल. के. जी. और यू. के. जी. से । फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी) कक्षा दूसरी से (सौगंध मुझे इस मिट्टी की) कक्षा तीसरी से (देश रंगीला), कक्षा चौथी से (तेरी मिट्टी में मिल जाता) कक्षा पांचवी से (स्वागत गीत पर। कक्षा छह से इंडिया वाले) कक्षा सातवीं से (चकदे इंडिया, देश रंगीला) कक्षा आठवीं से ( लहरा दो और जलवा) कक्षा नौवी से निकिता ने भरतनाट्य नृत्य किया और साक्षी ने पंजाबी नृत्य की झलक दिखाई। कक्षा दसवीं से (छल्ला), कक्षा ग्यारहवी से (चकदे इंड्रिया) में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। माननीय प्रधानाचार्य ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उपहार प्रदान कर उन्हे निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

1219
30861 views
  
1 shares