*सुल्तानपुर की लोकप्रिय सांसद के द्वारा लिए गए तमाम ऐतिहासिक फैसले में एक फैसला ये भी था कि हजारों लोंगो की जिंदगी को बच
*सुल्तानपुर की लोकप्रिय सांसद के द्वारा लिए गए तमाम ऐतिहासिक फैसले में एक फैसला ये भी था कि हजारों लोंगो की जिंदगी को बचाने के लिए विकास की एक और गाथा को लिखने को तैयार श्रीमती मेनका संजय गांधी जिसको लेकर 11 अगस्त से 21 अक्टूबर 23 तक निकट विकास भवन गोपालदास का पुल जो ब्रिटिश काल मे बना था वह पूरी तरह से नीचे से देखने पर जर्जर हो गया था नए रूप से निर्माण करके पुनः सुल्तानपुर की जनता जनार्दन के हित के लिए बन्द किया जाएगा जिसमें मार्ग चौड़ीकरण के तहत पुल को ध्वस्त कर के नया 2 लेन पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिसके लिए मार्ग बंद रहेगा पुल निर्माण कार्य पूरा होते ही जनता जनार्दन के लिए पुनः खोल दिया जाएगा