सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है क्योंकि वह गुरु ही है जो हमारे जीवन को उद्देश्य
सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा है क्योंकि वह गुरु ही है जो हमारे जीवन को उद्देश्य देकर सार्थक बनाता है। आर०एम०पी० महाविद्यालय जिले का सबसे प्रतिष्ठित और अनुशासित महाविद्यालय है। यह वक्तव्य आरएमपी महाविद्यालय के डॉ0 राम मनोहर लोहिया सभागार में सत्र 2023-24 के बी.ए./बी. एस-सी. प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर के एसडीएम सदर श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 रजनी कान्त श्रीवास्तव एवं डॉ0 जयवीर सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रजनीकांत श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में पठन-पाठन के अलावा छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण पर जोर दिया जाता है जिससे वह समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभा सकें। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ0 जयवीर सिंह ने बताया की अभिमुखीकरण कार्यक्रम के द्वारा नव प्रवेशित छात्रों का न सिर्फ महाविद्यालय के प्राध्यापकों से परिचय कराया जाता है बल्कि महाविद्यालय में पठन-पाठन की सुविधाओं तथा महाविद्यालय में होने वाली छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों से उनका परिचय कराया जाता है। शिक्षकों से परिचय के क्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ० ऋतु शाही, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० अनूप सिंह, हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ जयवीर सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ० रमेश गुप्ता, इतिहास विभाग के प्रभारी प्रो पवन कुमार यादव, इंग्लिश विभाग की प्रभारी डॉ० श्रद्धा गुप्ता, भौतिकी विभाग के प्रभारी डॉ गौरव दीक्षित, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ० सुनील कुमार ने अपने विभाग के प्राध्यापकों से छात्रों का परिचय कराया इस अवसर पर महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रभारी तथा महाविद्यालय के एंटी रैगिंग समिति की अध्यक्षा डॉक्टर यामिनी शुक्ला ने बी०एस०सी० के छात्रों का स्वागत करते हुए उनका उनके पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रणाली एवं पाठ्यचर्या से परिचय कराया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एवं एनसीसी के प्रभारी प्रोफेसर पवन कुमार यादव ने छात्रों को महाविद्यालय के अनुशासन से परिचय कराते हुए उनको एन०सी०सी० के बारे में बताया। एन०एस०एस० के संबंध में डॉ० विजय प्रकाश ने छात्रों को एन०एस०एस० ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया। इग्नू के समन्वयक डॉ जयदीप सिंह ने छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए इग्नू के विभिन्न कोर्स में नामांकन कराने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। रोवर्स एवं रेंजर के प्रभारी डॉ० देवव्रत सिंह एवं डॉ अर्चना सिंह ने छात्रों को समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए रोवर्स रेंजर्स ज्वाइन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ अभिषेक कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए अभिमुखीकरण कार्यक्रम विगत दो दशकों से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रवीण कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जी-२० की जिला समन्वयक अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ० अर्चना सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग में प्राध्यापक सुमित सिंह, देवव्रत सिंह, डॉ० जय प्रकाश, दिनेश कुमार मौर्य, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार, हेमंत कुमार, मनीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, विकास सिंह, डॉ० शशांक सिंह, डॉ प्रवीण यादव, अजीत कुमार यादव, अरुण कुमार यादव डॉ0 शिवाजी आदि सभी प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।