logo

सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छत

सीतापुर दिनांक 03 अगस्त 2023 (सू0वि0) जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि तय समय सीमा के अनुसार ही कार्य को पूर्ण करायें तथा जहां-जहां कार्य की प्रगति धीमी है, उन कार्यों में तेजी लाते हुये पूर्ण किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां पर छोटी-छोटी समस्याओं के कारण कार्य प्रारम्भ नही हो पाया है, उन समस्याओं का निराकरण करते हुये कार्यों को प्रारम्भ कराया जाये तथा जो भी कार्य कराये जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां-जहां पर पेयजल हेतु पाईप बिछानें के लिये सड़कें खुदी हुयी हैं उनकी सूची बनाते हुये, वहां पर गढ्डों को भरते हुये सड़कों को पहले जैसी स्थिति में लाया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सोलर पम्प बनाये जा रहे हैं, उनकी निगरानी हेतु उचित प्रबन्ध किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे गांव जहां पर एक ही टंकी से दोनों गांवों पेयजल उपलब्ध कराना हो, वहां के ग्रामीणों से वार्ता अवश्य कर ली जाये ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। जहां पर कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य पूर्ण हो गये हैं, उनको क्रियाशील करते हुये शुद्ध पेयजल हेतु कनेक्शन स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत भवनों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। ब्लॉक हरगांव के जे0ई0 को कार्यों में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाते हुये कार्यों में सुधार हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की भी समीक्षा की। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे कार्यों को पी0पी0टी0 के माध्यम से देखा तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि आप द्वारा ऐसा कार्य किया जाये, जिससे ग्रामीणों में आपकी एक अलग पहचान बन सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, इसलिए जल जीवन मिशन योजना से जुड़े हुए समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी योजना की महत्ता को समझते हुए अपनी कार्य योजना तैयार करके निर्धारित समय अवधि एवं गुणवत्तापरक ढंग से इस योजना को पूर्ण करायें ताकि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी की जो स्पष्ट मंशा है कि जल जीवन मिशन योजना का लाभ घर घर तक पहुंच सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, जिला पंचाय राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

4
1347 views