logo
अपने विचार लिखें....

अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुँची एसडीएम ,कब्जा न मिलने पर शिकायत कर्ता को लगाई फटकार ★संवाददाता : विजय अवस्थी★ पिहान

अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुँची एसडीएम ,कब्जा न मिलने पर शिकायत कर्ता को लगाई फटकार

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

पिहानी(हरदोई)।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंसूर नगर में तालाब पर अवैध कब्जा की सर्वेश पांडेय की शिकायत पर आज एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर ने मौके पर पहुँचकर जांच की जहां मौके पर कोई भी तालाब पर अवैध कब्जा नही मिला। सर्वेश पांडेय की बार- बार शिकायत को लेकर एसडीएम साहिबा ने लगातार प्रशासन को गुमराह करने और खुद सरकारी जमीन को अपने कब्जे में करने को लेकर सर्वेश पांडेय को फटकार लगाई है।और सख्त चेतावनी दी है कि अगर फर्जी शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्यवाही।
इस मौके पर नायाब तहसीलदार कानूनगो ,लेखपाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद द्विवेदी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

95
1807 views