logo

मुख्यमंत्री आज आयेगे सिंगरौली, विभिन्न कार्यक्रमो में होगे शामिल मुख्यमंत्री सिंगरौली में आज करेगे संत रविदास समरसता

मुख्यमंत्री आज आयेगे सिंगरौली, विभिन्न कार्यक्रमो में होगे शामिल

मुख्यमंत्री सिंगरौली में आज करेगे संत रविदास समरसता यात्रा का शुभारंभ
सिंगरौली 25 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सिंगरौली जिले के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम में अपरिहार्य कारणो से अंशिक परिर्वतन किया गया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान अब 26 जुलाई को प्रातः 9:50 बजे सिंगरौली पहुचकर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होगे। मुख्यमंत्री प्रातः 8 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर प्रातः8:35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेगे। मुख्यमंत्री डुमना एयरपोर्ट से प्रातः 8:40 बजे हेलीकप्टर से प्रस्थान कर 9:50 बजे एनसीएल हेलीपैड बैढ़न पहुचेगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रातः 10 बजें रामलीला मैदान पहुचकर संत शिरोमणि रविदास जी समरसता रथ यात्रा उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। मुख्यमंत्री समारोह में समरसता यात्रा में शामिल संतो का सम्मान करेगे। समारोह में संतो द्वारा संत श्री रविदास जी की जन्म भूमि की मिट्टी एवं गंगाजल मुख्यमंत्री जी को भेट किया जायेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11:30 बजे एनसीएल मैदान बैढ़न के हेलीपैड से हेलीकप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11:50 बजे सरई पहुचेगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे सरई में शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होगे। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियो तथा अन्य योजनाओं के हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण करेगे।
समारोह में मुख्यमंत्री 672 करोड़ रूपयें के लागत की रिहंद माईक्रो सिचाई परियोजना का शिलान्यास करेगे। मुख्यमंत्री समारोंह के बाद दोपहर 2:30 बजे हेलीकप्टर से सरई से प्रस्थान कर दोपहर 3:40 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुचेगे। मुख्यमंत्री जबलपुर से दोपहर 3:45 बजे वायुयान से प्रस्थान कर शांय 4:20 बजे भोपाल पहुचेगे।

1
2011 views
  
1 shares