logo

जल लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना ( केसरिया जनसैलाब बना आस्था का संगम जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का उमड़

जल लेने के लिए शिव भक्तों का जत्था हुआ रवाना


( केसरिया जनसैलाब बना आस्था का संगम जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का उमड़ा जनसमूह)

सीतापुर जिले के विकास खण्ड रेउसा के चहलारी घाट पर दूर दूर से कांवड़ भरने आए कावंड़ियों का आज श्रावण मांह के द्वितीय रविवार को चहलरी घाट पर पतित पावनी पवित्र घाघरा (सरयू ) नदी से जल भरकर पैदल लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमवार ब्रह्म मुहूर्त मैं बिशवा स्थित पत्थर शिवाला में पहुंचकर भगवान शिव का बड़े ही उल्लास के साथ जलाभिषेक करेंगे इस बीच जगह-जगह समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के स्वागत में पानी चाय बिस्कुट बूंदी छोला चावल पूड़ी सब्जी और खीर आज जलपान की व्यवस्था की गयी इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में भी एक बार कांवरियों के लिए कावर ले जाने वाले मार्गों की सफाई करवाई तथा जगह-जगह ग्राम पंचायत स्तर पर कांवरियों के ठहरने और आराम करने के लिए विश्राम स्थल भी बनवाए हैं कस्बा रेउसा के संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पंडाल लगाकर छोला चावल पूरी सब्जी बाटी गई कांवरियों के लिए एक विश्राम स्थल का पंडाल लगवाया गया है कांवरियों को रास्ते में कोई परेशानी ना हो इसके लिए रेउसा थाने और सदरपुर थाने की पुलिस थोड़ी थोड़ी दूर पर ही गस्त करती नजर आई इस बार कांवरियों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कैंप लगवाए थे जहां से कांवरिया चिकित्सक से निशुल्क दवाई भी ले रहे थे सुरक्षा की दृष्टि से थाना अध्यक्ष सदरपुर अजय कुमार रावत पुलिस बल के साथ रात्रि भर चुस्ती से गस्त करते नजर आये उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी व तहसीलदार ने भी कांवरियों की यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया क्षेत्रीय लेखपाल भी रविवार शाम से पूरी रात क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर कांवरियों की सुविधाओं के लिए प्रयास करते रहे कांवर यात्रा में जहां लोग ट्रैक्टर ट्राली या मैजिक डीसीएम टैक्सी टेंपो कार जीप छोटा हाथी वाहनों से जा रहे थे वही भारी संख्या में लोग मोटरसाइकिल व साइकिल पर सवार होकर निकल रहे थे सैकड़ों की संख्या में पुरुष महिलाएं बच्चे व लड़कियां नंगे पैर पैदल यात्रा करते बम भोले बम भोले का जय घोष करते जाते दिखे कस्बा के बहराइच रोड पर रामचंद्र पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि की व्यवस्था की गई वही संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भी दुलारे पोरवाल के द्वारा छोला चावल पानी आदि नाना प्रकार के प्रसाद वितरण किए गए रेउसा से लेकर विसवा के बीच लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पंडाल लगाकर कांवरियों को जलपान करवाया व प्रसाद वितरण किया गया ।

0
264 views