logo

*फटा पाइप में हमले में घायल* : *मामूली बात पर फटा पाइप अंचल में खून खराबा* *हमले में एक ही परिवार के आधा दर

*फटा पाइप में हमले में घायल* :


*मामूली बात पर फटा पाइप अंचल में खून खराबा*

*हमले में एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल*

*घटना को लेकर अंचल में तनाव व आक्रोश*

राउरकेला सहर के प्लांट साइट थाना क्षेत्र के फटा पाइप में मामूली बात को लेकर रविवार की रात में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पड़ोस में रहने वाले परिवार पर हमला कर दिया।रविवार की रात दस बजे हुए इस हमले में फटा पाइप अंचल निवासी फल विक्रेता संतोष साव,उसके भाई राकेश साव समेत परिवार की महिलाओं व बच्चे भी घायल हो गए।हमले में घायल संतोष साव ने बताया कि उनके घर से थोड़ी दूर पर रहने वाले विशाल नामक युवक ने अपनी स्कूटी ठीक उसके घर के दरवाजे पर खड़ी कर दी।घर मे प्रवेश के लिए स्कूटी हटाने पर विशाल ने गाली गलौज शुरू कर दी।विरोध करने पर विशाल,उसके भाई लालू , राजा , लक्की,बऊवा नामक युवकों ने मिल कर हमला कर दिया।इस हमले में राकेश की पुत्री शिवानी व नीति के साथ महिलाओं को भी चोटें आई है।देर रात प्लांट साइट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद घायलों को मेडिकल जांच हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी।सोमवार तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से इस घटना को लेकर अंचल में तनाव व आक्रोश व्याप्त है।

0
358 views