logo

जलोडी पास में 85 / 90 साल पुराने ढाबे बन विभाग के तुगलकी फरमान के कारण हटाए जा रहे हैं जिसका सीधा असर यहां के टूरिज्म पर

जलोडी पास में 85 / 90 साल पुराने ढाबे बन विभाग के तुगलकी फरमान के कारण हटाए जा रहे हैं जिसका सीधा असर यहां के टूरिज्म पर पड़ेगा क्या सरकार की यही मंशा है या किसी बाहरी इन्वेस्टर को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाने पढ़ रहे हैं हमारी समझ में नहीं आ रहा है । टूरिज्म तभी सफलतापूर्वक चल सकता है अगर स्थानीय बेरोजगार युवाओं को सरकार रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए । बन विभाग द्वारा निर्माणाधीन जो नए शेड बन रहे है उनको कंप्लीट होने में अभी 5/6 महीने लगेंगे और गरीब बेरोजगार युवाओं को जो ढाबे ब रेहड़ी चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उनकी रोजी रोटी पर लात मार दी बिडंबना देखिए कि ये लोग विभाग को पर दिन के 135 रू के हिसाब से रेवेन्यू भी अदा करते थे जिसकी रिसिप्ट इन के पास आज भी है और विभाग के पास इनकी 10000 की fd भी पड़ी है सभी लोग विभाग से सहमत थे जलोरी पास से थोड़ा साइड में व्यवस्था करने के लिए और अभी भी यही उम्मीद करते हैं की कोई व्यवस्था की जाए अन्यथा सड़को पर उतरने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है ।
_

8
7369 views