logo

ऊर्जा मंत्री मंगलवार को गोगड़ियावाला में करेंगे नवीन पेयजल योजना का शुभारंभ ! बीकानेर @योगेश गुप्ता :- ऊर्जा मंत्री भंव

ऊर्जा मंत्री मंगलवार को गोगड़ियावाला में करेंगे नवीन पेयजल योजना का शुभारंभ !
बीकानेर @योगेश गुप्ता :- ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे बज्जू के ग्राम गोगड़ियावाला में नवीन पेयजल योजना का शुभारंभ एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे दोपहर 2 बजे बज्जू के नारायणसर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्षों के लोकार्पण, शाम 4 बजे चारणवाला (बज्जू) में नवनिर्मित कक्षा कक्षों के लोकार्पण कार्यक्रम एवं पेयजल योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

ऊर्जा मंत्री बुधवार को प्रातः 11.15 बजे कोलायत तहसील सहकारी समिति लिमिटेड के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
इसी क्रम में मंत्री श्री भाटी द्वारा गुरुवार को प्रातः 11 बजे शेरेरा मैदान में खेल मैदान एवं नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया जायेगा। वहीं शुक्रवार को श्री भाटी सुबह 10 बजे खारिया मल्लीनाथ (श्रीकोलायत) के नए ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे।

6
1230 views