logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

आनी के ठोगी माहूंनाग मेलें में दी बखनाओ महिला मण्डल ने रंगारंग प्रस्तुतियां
मुख्यअतिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित कुमार, वशिष्ठ अतिथि धन सिंह शर्मा रहे

आनी उपमण्डल के तहत लगने बाले ठोगी माहूंनाग मेलें में महिला मण्डल बखनाओ ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वहां पर उपस्थित रहें सभी लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया वहीं सराज पाल साहिता समूह ठोगी की महिलाओं ने मेलें में सीरा तथा लिंगड की आचार की प्रदर्शनी लगाई थी। बताते चलें कि यह मेला ज्येष्ठ माह की संक्रांति मे माहुंनाग के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे मेला लगता है । सन 1998 में इस मेले में आउटर सिराज के अधिपति शमशरी महादेव भी शिरकत करते रहे हैं । परंतु कुछ समय के पश्चात शमशरी महादेव को आमंत्रित नही किया गया । कुछ वर्षो तक शगान गांव के टौणा जी भी इस मेले में आते रहे । अब कालांतर में वो देवता भी भाग नही लेते हैं । माहुंनाग के साथ नैणा गिरि शिखर ( नौनू ) की 64 जोगणियाँ और ब्रह्मचूडि ब्रह्मखण्ड शिखर (बुछैर चुड पर्वत) की जोगणियाँ सुरक्षा हेतू अपनी सृष्टिकालीन विलक्षण शक्तियों के साथ माहुंनाग के साथ मन्नते पूरी करने मे सहयोग प्रदान करती रहती है। इस मेले में आनी ,शमेशा,बखनाओ,धोगी,ठोगी तथा शिमला जिलें के कोटगढ से ठोगी के माहूंनाग के दर्शन को आतें हैं। और सुख और शांति की मन्नतें भी मांगते हैं। वहीं इस मेले में मुख्यातिथि बखनाओं पंचायत के प्रधान अमित ठाकुर तथा वरिष्ठ अतिथि एन,एच 305 के एसडीओ धन सिंह उपस्थित रहे । मुख्यातिथि अमित कुमार और धन सिंह ने लोगों को इन छोटे-छोटे मेलों को उभारने की अपील की और मुख्यातिथि प्रधान अमित कुमार ने 21000 हजार तथा वरिष्ठ अतिथि रहें धन सिंह शर्मा ने 15000 हजार युवक मण्डल ठोगी को मेलें के आयोजन के लिए दिए। इस अवसर पर युवक मंडल ठोगी के प्रधान योग राज,सचिव चमन लाल, सदस्य सुनील, गुड्डू राम, सुशील,दीपक, ढाबे राम, भुपेंद्र,दीपक शर्मा, आदि उपस्थित थे।

1
0 views
  
1 shares