logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

कांगड़ा जिले से एक बेहद ही भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में कुल 5 लोगों के मारे जाने की खबर है, जान गंवाने वालों में एक ही परिवार से जुड़े तीन लोग शामिल हैं।

यह हादसा धर्मशाला के उथड़ाग्रां में पेश आया, जहां एक कैंटर अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस कैंटर में गेहूं लदा हुआ था, जिसे एक ही परिवार के लोग काटकर अपने घर ला रहे थे। इसी बीच उथड़ाग्रां के पास संपर्क मार्ग पर यह वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाया।

बताया गया कि यह हादसा इतना अधिक दर्दनाक था कि हादसे में घायल हुए चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि एक महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उधर, हादसे का पता चलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची गई है और कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है।

0
90 views
  
1 shares