logo

*कर्नाटक के जीत पर कांग्रेस के कार्यकर्तओं में भरी जोश मझौली में पटाखे आतिशबाजी के साथ मनाया जीत का जश्न* सिंगरौली।

*कर्नाटक के जीत पर कांग्रेस के कार्यकर्तओं में भरी जोश मझौली में पटाखे आतिशबाजी के साथ मनाया जीत का जश्न*

सिंगरौली। देवसर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में कॉन्ग्रेस कर्नाटक चुनाव में भरी बहुमत से जीत हासिल करने पर देश भर में कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ताओं भरी उत्सव जोश ड देखने को मिला रहा है। आपको बता दें सिंगरौली जिले में जगह जगह जीत का जश्न मना रही हैं तो यही मझौली में पटाखे फोड़ कर और मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस सिंगरौली के जिला महामंत्री विद्यासागर बैस सीएम सिंह चंदेल श्याम कार्तिक दुबे गणेश प्रसाद बैंस भयालाल बैंस लालकुमर तुलसी दास तिवारी राजेश बैंस जेपी बैंस इंद्रजीत बैंस हीरामणि बैंस रामदास बैंस सुरेन्द्र प्रसाद बैंस शालिक राम प्रेम चन्द्र बैंस बीडी बैंस शिवनारायण बैंस एवम् भरी संख्या में लोग मौजूद रहे

1
4248 views
  
1 shares