logo

पेपर लीक मामले में हो सकती कोचिंग संचालकों पर कार्यवाही टेलीग्राम के जरिये होता था पेपर आउट छिंदवाड़ा:- माध्यमिक शि

पेपर लीक मामले में हो सकती कोचिंग संचालकों पर कार्यवाही

टेलीग्राम के जरिये होता था पेपर आउट

छिंदवाड़ा:- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल हो या फिर कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा का मामला हो इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर आउट होने की चर्चा रही लेकिन पेपर के दौरान कोई कार्यवाही नही होने से इनके हौसले बुलंद होते रहे है।
इस गिरोह द्वारा 5वी एवं 8वी के भी पेपर आउट कर डाला इनके टेलीग्राम पर एक दिन पूर्व से ही पेपर मिल जाता था।
इसमे कुछ कोचिंग चलाने वालो का समावेश का अंदेशा है। चूंकि इनके कोचिंग का बेहतर परिणाम होने के लिए अपने छात्र छात्राओं की राह आसान हो सके।
हालांकि रामाकोना के कुछ कोचिंग संचालक भी जांच के घेरे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलीग्राम के एक विशेष ग्रुप में जितने नंबर जुड़े हुए थे उनकी जांच प्रायः प्रायः पूर्ण हो चुकी है कुछ नम्बरो का संबंध सौसर, रामाकोना से होना बताया जा रहा है।

0
0 views