logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Akash Khandait
All India Media Association

विवाह बंधन में बंधे गौरव-शुभांगी

रामाकोना:- संतो की नगरी श्री तीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना की पदयात्रा व्यवस्था समिति एवं श्री शिवराय संघटन रामाकोना के सक्रिय सदस्य गौरव चिरखे का विवाह एवं आशीर्वाद समारोह कामठी निवासी शुभांगी के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक विजय चौरे, जिला पंचायत सदस्य संदिप भाऊ मोहोड़, ग्राम रामाकोना के जनपद सदस्य डॉक्टर पांडे, उपसरपंच संतोष चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि गगन गोहेल एवं ग्राम के समस्त जनप्रतिनिधि, सभी सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संघटनो के सदस्यो ने उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
गौरव ग्राम रामाकोना के शिक्षक सुधाकर चिरखे का सुपुत्र है।
तथा शुभांगी के पिताजी कामठी निवासी जाने माने कुश्ती के पहलवान रह चुके है।
इस शुभ अवसर पर गौरव के जीजाजी नानाजी सायरे एवं दीदी रुपाली सायरे तथा करण कान्हारकर एवं अश्विनी कान्हारकर उपस्थित थे।

..........
8
2434 views    0 comment
0 Shares

पेपर लीक मामले में हो सकती कोचिंग संचालकों पर कार्यवाही

टेलीग्राम के जरिये होता था पेपर आउट

छिंदवाड़ा:- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल हो या फिर कक्षा 5 वी एवं 8वी की परीक्षा का मामला हो इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर आउट होने की चर्चा रही लेकिन पेपर के दौरान कोई कार्यवाही नही होने से इनके हौसले बुलंद होते रहे है।
इस गिरोह द्वारा 5वी एवं 8वी के भी पेपर आउट कर डाला इनके टेलीग्राम पर एक दिन पूर्व से ही पेपर मिल जाता था।
इसमे कुछ कोचिंग चलाने वालो का समावेश का अंदेशा है। चूंकि इनके कोचिंग का बेहतर परिणाम होने के लिए अपने छात्र छात्राओं की राह आसान हो सके।
हालांकि रामाकोना के कुछ कोचिंग संचालक भी जांच के घेरे में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेलीग्राम के एक विशेष ग्रुप में जितने नंबर जुड़े हुए थे उनकी जांच प्रायः प्रायः पूर्ण हो चुकी है कुछ नम्बरो का संबंध सौसर, रामाकोना से होना बताया जा रहा है।

..........
0
0 views    0 comment
0 Shares

एंजल पब्लिक स्कूल रामाकोना में हुआ विधिक सहायता शिविर का आयोजन
रामाकोना:- विधिक सहायता समिति सौसर के तत्वावधान में एंजल पब्लिक स्कूल रामाकोना में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शाला के छात्रों ने मुख्य अतिथि सौसर न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश एकता ठाकुर से भारतीय संविधान में वर्णित मूलभूत अधिकारो को विस्तृत रूप से जाना बच्चों पर होने वाले अत्याचारों के विरूद्ध की जाने वाली कार्यवाही तथा सजा के बारे में जाना तथा जीवन में सफल होने हेतू लक्ष्य निर्धारण एवं लक्ष्य प्राप्ति के रहस्य को जाना। शाला के संचालक श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर तथा वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ज्योति पगारे ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया इस अवसर पर रामाकोना ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्री संतोष चौधरी श्री लाभेश भूतड़ा शाला प्राचार्या श्रीमती रजनी ठाकुर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्शन श्री घनश्याम सनेसर ने किया।

..........
6
14640 views    0 comment
1 Shares

0
14635 views    0 comment
0 Shares

गण गण गणात बोते से गूंज उठा श्री तीर्थ क्षेत्र रामाकोना

गजनान प्रकट दिन पर हभप बबलू महाराज उपासे का कीर्तन के साथ दहिलाई हुई सम्पन्न

रामाकोना (आकाश खंडाईत):- संतो की नगरी पैठण तुल्य श्री तीर्थ क्षेत्र ग्राम रामाकोना में गजानन महाराज के प्रकट दिन की पूर्व संध्या में गण गण गणात बोते के नारों से गूंज उठा ग्राम गजानन महाराज की पालकी निकाली गई जिसमे ग्राम के महिला भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
जिसका बुधवार को श्री गजानन शिर्डी साईराम मंदिर में हभप बबलू महाराज उपासे के कीर्तन के साथ दहिलाई हुई ततपश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर साईनाथ सेवा समिति के स्वप्निल सहारकर, सचिन सहारकर, नरेश रुंघे नामदेव पाल, देवेंद्र चौधरी, बंटी चौधरी, रवि साखरकर, दुर्योधन रुंघे, नीलेश चरडे,श्याम सिगनापुरे, आशीष गाड़वे, भूषण धुंडे, अमित डोईजड़, गौरव चिरखे, बंटी कोयपुरे, ललित मलिक, पवन दुर्गे, रितेश गावंडे, रामकृषणा चौधरी, आकाश सहारकर तथा गणमान्य नागरिकों में चंद्रशेखर गुर्वे, रवि निरगुडे, डॉक्टर गुलाबराव पांडे, शंकर धुंडे, कृष्णाजी चौरागड़े, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

..........
8
14654 views    0 comment
0 Shares

एन एस एस के पांचवे दिन के शिविर में कवि सम्मलेन का हुआ आयोजन

वर्तमान हालातो को देखते हुए कविता के माध्यम से कवियत्री पल्लवी भक्ते ने बोला हमला


रामाकोना:- ग्राम पंचायत रामाकोना के आश्रित ग्राम बिछवी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस के पांचवे दिन के शिविर में स्वयंसेवक एवं स्वयसेविकाओ का कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया।
पांचवे दिन के शिविर में सम्पन्न हुए कवि सम्मेलन साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अशोक कामोने की नौंवी पूण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रद्दांजलि दि गई मुख्यअतिथी श्रीमती नेहा चंद्रकांत नाचनकर, सोनाली खंडाईत तथा सामाजिक कार्यकर्ता दिनकर पातुरकर की प्रमुख उपस्थित तथा संस्था के प्राचार्य अब्दुल हक खान की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मलेन की शुरुआत सरस्वती पूजन तथा स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर नेहा नाचनकर ने अपना उद्बोधन दिया, वंदना गुप्ता ने भी अपने एनएसएस के अनुभव छात्र छात्राओं से सांझा किये गए, साथ ही सोनाली खंडाईत ने अपने गीत के माध्यम से लता दीदी को स्वरांजलि दी।
एनएसएस केम्प में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियत्री पल्लवी भक्ते ने वर्तमान व्यवस्थाओ एवं हालातो पर कविता के माध्यम से जमकर हमला बोला।
बच्चों के कवि सम्मेलन को देख तथा कविताओं को सुन प्राचार्य खान भी अपने आप को रोक नही पाए और स्वयं ने भी अपने अंदाज में कविता के माध्यम से छात्र छात्राओ को अच्छे मार्ग एवं सच के मार्ग पर चलने की बात कही।
एनएसएस शिविर के प्रथम सत्र में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एनएसएस अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। तथा द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए कविताओं के माध्यम से हसाया तो कुछ ने देश की व्यवस्थाओं पर भी कविता पड़ डाली।

इन्होंने ने लिए कवि सम्मेलन में हिस्सा

पांचवे दिन के एनएसएस केम्प में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में कवियत्री की भूमिका अश्विनी भास्कवरे, अल्फिया मंसूरी,साक्षी कामडें, आँचल गुर्वे,इशिका घोटेकार, समीक्षा पाल, निशा कापसे, तिजल खडसे, सेजल ढोने, अश्विनी वाट, आँचल बोड़खे, कोमल बाविस्टाले, निहारिका सूर्यवंशी, वैष्णवी धुंडे, श्रीरंग खंडाईत, महिमा बावने, प्रवीण पाटिल, तनिश धुर्वे, सूरज देशभ्रतार, महिमा पेठे, तथा अतिथि कवियत्रीयो में राजेश्वरी सिरसे, श्रुति येवले का समावेश रहा।
कार्यक्रम का सुचारू रूप से एनएसएस अधिकारी चंद्रकांत नाचनकर ने किया।

क्षेत्र के ऐतिहासिक स्थानों एवं पर्यटन क्षेत्रो पर आधारित प्रश्न मंच का भी हुआ आयोजन

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सौसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल, पर्यटन स्थल, रामाकोना के इतिहास, जंगल सत्याग्रह पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया सही जवाब देने वाले को महापुरुषों की पुस्तक भी भेंट की गई।
प्रश्न मचं का आयोजन दिनकर पातुरकर, योगेश गौतम तथा आकाश खंडाईत ने किया था।
इसके पिछे का उद्देश्य केवल क्षेत्र के इतिहास को प्रत्येक बच्चे को पता होना चाहिए इस उद्देश्य इसका आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अमन कोलारे, नीलेश रुंघे, ढोलक मास्टर कोडापे, एवं समस्त पर्दे के पीछे रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने वाले छात्र छात्राये एवम एनएसएस की पुरुष ईकाइ एवम महिला ईकाइ दोनो उपस्थित थी।
अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विद्यालय की होनहार पूर्व छात्रा अश्विनी भास्कवरे ने किया।

..........
0
14643 views    0 comment
1 Shares

रामुढाना सडक निर्माण कार्य प्रारंभ हो इस हेतु ग्रामीणों के साथ अपर कलेक्टर से मिले कांग्रेस नेता सोपान कोहले

रामाकोना:-वनग्राम रामुढाना की सड़क 23 अगस्त 2013 को बाढ से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। पश्चात मध्यप्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक दिनांक 05/10/2018 को जोबनी से रामुढाना सडक मार्ग के लिए 57,87 लाख रू स्वीकृत किये गये थे बीते 4 वर्षो से रामुढाना सडक मार्ग का कार्य अधुरा पडा है ग्रामीणो के आवागमन हेतु कोई वैकल्पिक मार्ग नही है जंगल के रास्ते से आवागमन किया जाता है। सडक निर्माण कार्य जल्द से जल्द हो ग्रामीणों को राहत मिले इस हेतु आज ग्रामीणजनो के साथ कांग्रेस नेता सोपान कोहले ने अपर कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा से भेंट कर समस्या का निराकरण करने की मांग की । अपर कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा द्वारा समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर ग्रामीण- सुखा सिलु रामजी बनके राजाराम बोसम यशवत धुर्वे गणेश बनके भारत सिलु दिलिप बनके दिनेश दर्शना विनोद बनके रविन्द्र सिलु रमेश धुर्वे शंकर सिलु संजय सिलु एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

..........
0
14635 views    0 comment
1 Shares

शहीदी दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सौसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई....

सौसर:-आज ब्लॉक कांग्रेस नगर कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस द्वारा कांग्रेस कार्यालय सौसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से क्षेत्र के लाडले विधायक विजय रेवनाथ जी चौरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुनाराम जी  बाविस्टाले, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजेंद्र जी येमदे, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अतुल जुननकर जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चौधरी जी, भालेराव जी, सुनील जी भांगे, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज श्रीपत दातरकर, श्याम ठाकुर जी, अमरीश जी जयसवाल,विलास बुले जी, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष युवराज जी वासाडें, राजा कलश्कर जी, आशुतोष फसाटे जी, योगेश अढाऊ जी,पवन पुनकर जी, हर्षल पिंगले जी,संजय प्रजापति जी, एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

..........
0
14638 views    0 comment
1 Shares

धनगर समाज की महिलाओं ने मनाया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम

सौसर:-लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति सौसर की महिला प्रकोष्ठ द्वारा आरेंज सिटी कालेज में हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया।जिसमे पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चित कर पुजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मालिनी ताई महाजन (उपाध्यक्ष लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर धनगर समाज सेवा समिति सौसर),श्रीमती सुशीला पाल, श्रीमती दिपाली चाके अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ सौसर मंचासीन उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रियंक चाके ने किया।कार्यक्रम की रुपरेखा श्रीमती शितलताई गिरे ने रखी।कार्यक्रम में सभी महिलाओं द्वारा उखाने प्रतियोगिता, म्यूजिक चेयर, बाल थ्रो प्रतियोगिता गीत गायन प्रतियोगिता रखी गई।जिसमे विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।कार्यक्रम में संगिता डाखोले, संगिता लाखे, इंदिरा आगरकर, शेवंता आगरकर, सुनिता ढवले, अरुणा टेकाडे, ज्योत्सना घायवट, सीमा लामसे, ओमेश्वरी आगरकर, रेखा लव्हाले ,आशा लाखे एवं आन्य धनगर समाज की महिलाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती सीमाताई लामसे ने किया।

सौसर से आकाश खंडाईत एवम राजीव जायसवाल की रिपोर्ट

..........
11
14641 views    0 comment
17 Shares

39
14644 views    0 comment
36 Shares

खुटामा में चल रही "द डार्क" फिल्म शूटिंग को डायरेक्ट कर रहे है जितेंद्र सिंह गिल

रामाकोना:- रामाकोना से कुछ किलोमीटर दूरी पर स्थित खुटामा रेस्टहाउस में चल रही "द डार्क मूवी" की शूटिंग।
 यह मूवी मिस्टर ढिल्लोंह हॉउस की कहानी पर आधारित एक मूवी है जिसको सबसे युवा डायरेक्टर जितेंद्र सिंह गिल द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। तो वही इस फिल्म की प्रोड्यूसर फरीदा सिद्दीकी है जिन्होंने काफी फिल्मों में अभिनेत्री का रोल अदा की है साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्वच्छ भारत मिशन की मुहिम अंतर्गत भी काम किया है।
  जिले में बन रही ये फिल्म में जिले के एक कलाकार यश हुड को भी शामिल किया गया है।
 साथ ही इस फिल्म में मुख्य किरदार की भूमिका किरण कुमार, अमन वर्मा, फरीदा सिद्दीकी साथ ही साउथ में काम कर चुके साउथ के काफी प्रसिध्द युवा अभिनेता आसिफ खान, जो कि इस फिल्म में अमन वर्मा के भाई का रोल अदा कर रहे है।
 इसके साथ ही तीन युवा अभिनेत्रिया है जिन्होंने इस फिल्म में चार चांद लगाने का कार्य कर रहे है जिसमे मिस्टर ढिल्लोंह किरण कुमार की बेटी का स्वाति शर्मा तथा ममता मेनारीया निभा रहे है। इस फिल्म में हॉरर कंटेंट भी है इसमे हॉरर कंटेट की भूमिका निभा रही है सबसे युवा अभिनेत्रि हर्षिता रुहेल्ला।
   जिले में फिल्म बन रही है एवम गाँव के नजदीक शुटिंग होने के कारण बहुत सारे लोग अभिनेता, अभिनेत्रियों से मिलने के लिये शूटिंग स्थल पर आते है।
फिल्म की शूटिंग को मीडिया द्वारा भी सराहनीय कवरेज दिया जा रहा है।
 इस अवसर पर शूटिंग तीसरे दिन अभिनेता किरण कुमार द्वारा जिस स्कूल में अध्ययन किया है उसी स्कूल में हमारे क्षेत्र के पूर्व केबिनेट मंत्री स्वर्गीय रेवनाथ चौरे के पुत्र संजय चौरे ने अध्ययन किया संजय चौरे जूनियर थे। इस पर संजय चौरे एवम किरण कुमार की देर तक चर्चा चली।
साथ ही इस अवसर पर हमारे AIMA के प्रतिनिधि युवा पत्रकार आकाश खंडाईत भी उपस्थित थे।

..........
221
14645 views    0 comment
419 Shares

कल्याणी खंडाईत को भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय तथा रंगोली  में तृतीय स्थान

रामाकोना/सौसर:- राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय सौसर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजीत स्वामी विवेकानंद जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कुमारी कल्याणी खंडाईत ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर कल्याणी को महाविद्यालय के प्राचार्य तथा आयोजक समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना कि।
इस अवसर पर कल्याणी की बहन कुमारी टिना खंडाईत, पूजा खंडाईत, गौरवी खंडाईत, नैतिक्षा खंडाईत तथा भाई युवा पत्रकार एवम सामाजिक कार्यकर्ता आकाश खंडाईत ने शुभकामनाएं दी।


..........
33
14644 views    0 comment
22 Shares

कलेक्टर साहब , गुलशन कम्पनी में हो रहा मजदूरों का शोषण...

रामाकोना/सौसर:(आकाश खंडाईत)
औद्योगिक क्षेत्र ए के व्ही एन में छिंदवाड़ा के मजदूरी के बारे में बात की जाए तो यह भी एक बहुत बड़ी समस्या है। आज भी यहां कम मजदूरी पर मजदूरों से काम कराया जा रहा है। हम बात कर रहे है औद्योगिक क्षेत्र के गुलशन कंपनी की जो मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। कम्पनी संचालक द्वारा मजदूरों से पूरा काम लिया जाता है किंतु जब मजदूरी की बात आती है तो 250 रुपये दी जाती है। गुलशन कंपनी में मजदूर कई सालों से इस आस में काम करते आ रहे हैं कि आने वाला समय उनके लिए अच्छा हो लेकिन यह समय सिर्फ संचालक के लिए अच्छा नजर आ रहा है मजदूर की स्थिति जस की तस बनी हुई है कंपनी संचालक कभी मजदूरी के बारे में सोचते नहीं है सिर्फ उन्हें मजदूरों का शोषण करना दिखाई देता है कंपनी संचालक की मनमानी के कारण यहां काम करने वाले मजदूर बेबस और लाचार है।

श्रम आयुक्त का एक भी नियम नहीं लागू कंपनी में-                   
औद्योगिक क्षेत्र यह कि गुलशन कंपनी में श्रम आयुक्त का एक भी नियम लागू नहीं है कंपनी का संचालन नियम को ठेंगा दिखाकर कम्पनी 

का संचालन करते है। श्रम आयुक्त द्वारा कंपनी में काम करने वाले अकुशल अर्धकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन दरें निर्धारित की गई है किंतु जिले के श्रम विभाग के अधिकारी की उदासीनता के चलते यहां कोई नियम लागू नहीं हो रहे हैं। कंपनी संचालक अपने खुद के नियम बनाकर यहां के मजदूरों के साथ शोषण कर रहा है। गुलशन कंपनी में सिर्फ ₹250 कि मजदूरों से काम करवाया जा रहा है। कंपनी में इतनी मनमानी चलने के बाद भी जिले का श्रम विभाग कंपनी संचालक पर मेहरबान है। ना ही कभी कोई जांच करते हैं और ना ही कोई कार्यवाही करते हैं जिससे कंपनी संचालक के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जिसका परिणाम  सिर्फ मजदूरों पर हो रहा है। कंपनी संचालक मजदूरों का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 

गुलशन परिवार मजदूरों का शोषण कर अपना कर रहे विकास

औद्योगिक क्षेत्र एकेवीएन की गुलशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपना विकास तेजी से कर रही है लेकिन मजदूरों का विनाश भी उतनी ही तेजी से कर रही है। पूरे औद्योगिक क्षेत्र की एकमात्र कंपनी है जिसे कोरोना काल मे आपदा का अवसर मिला जहां कोरोना काल के चलते हैं कई कंपनियां संकट में थी वही गुलशन कंपनी लॉकडाउन में भी सेनीटाइजर बनाकर शुरू रही जिसके बाद कुछ ही दिन में कंपनी को सरकारी शराब बनाने का मौका मिल गया और तेजी से कंपनी का चलना शुरू हो गया। लॉकडाउन में जिन मजदूरों ने कंपनी को साथ दिया वह मजदूर आज भी 250 की रोजी से काम करने को मजबूर है। जब से कम्पनी शुरू हुई तब से ही मजदूरों का शोषण कम्पनी में जारी है।  औद्योगिक क्षेत्र की गुलशन कंपनी सरकार के लिए शराब जरूर बना रही है। शराब बनाने के लिए सरकारी नियम है बाकी कोई भी नियम सरकार के कंपनी संचालक नहीं मानते कम्पनी संचालक के खुद के नियम हैं जो मजदूरों से ₹250 में मजदूरी करवाते हैं कंपनी द्वारा ना ही किसी प्रकार की मजदूरों को कोई सहायता दी जाती है और ना ही मजदूरों का पीएफ काटा जाता है। मतलब जो श्रम आयुक्त ने मजदूरों के लिए नियम बनाये हैं इनमें से एक भी नियम गुलशन कंपनी में नहीं माने जाते हैं। कंपनी को कई साल हो गए हैं अब एक प्लांट के दो प्लांट बन रहे हैं किंतु मजदूरों की मजदूरी वही के वही है। यह बड़ी दुख की बात है जो मजदूर कंपनी के लिए अपना खून पसीना बहा रहा है उसे ही अपने मेहनत का मेहनताना नहीं मिल रहा है। 

..........
86
14657 views    0 comment
76 Shares

13
14639 views    0 comment
10 Shares

डॉक्टर असोसिएशन ऑफ सौंसर द्वारा खेल महोत्सव का आयोजन

रामाकोना/सौसर:- आज सौंसर के नगर पालिका बॅडमिंटन कोर्ट मे दो दिवसीय खेल महोत्सव का उदघाटन डॉक्टर शास्त्री सर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौंसर के द्वारा किया गया
आज प्रथम दिन बॅडमिंटन के मॅच खेले गये, जिसमे पुरुष एकल वर्ग का खिताब डॉ सचिन घटे ने जिता तथा दुसरे नंबर पर डॉ शहानवाज दिवाण रहे,
महिला वर्ग मे एकल खिताब डॉ अंजली ठाकरे ने अपने नाम किया तथा डॉ श्वेता गजभिये ने दुसरा स्थान प्राप्त किया
वही महिला डबल गेम मे डॉ अंजली व प्रिया मोहोड उपविजेता रही उन्हे डॉ श्वेता और डॉ शीतल बोकडे ने फायनल मे हराया
मिक्स डबल प्रतियोगिता मे डॉ अमोल ब्रम्हे और और डॉ अंजली ठाकरे विजयी रहे उन्होने डॉ दिवाण और डॉ शीतल को हराया
पुरुषो के डबल मुकाबले मे डॉ अमोल ब्रम्हे और डॉ दिवाण विजयी रहे उन्होने एक रोमांचक मॅच मे डॉ किंशुक सोनी और डॉ बघेल को हराया
विशेष उपस्थिती sdo पुलिस महोदय की रही सभी प्रतियोगीयो ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया डॉ असोसिएशन सौंसर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

..........
0
14641 views    0 comment
1 Shares

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा गहरा नाला पुलिया

आखिर कब बनेगा गहरानाला पुलिया?

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री की टिप्पणी के बावजूद ठेकेदार का लापरवाही पूर्ण कार्य

रामाकोना : (आकाश खंडाईत)- ग्राम रामाकोना के समीपस्थ नागपूर छिंदवाड़ा हाइवे मार्ग पर गहरा नाला पुलिया है जिसका लगभग छ वर्षों से कार्य चल रहा है  लेकिन पुलिया कार्य कछुऐ की गति से चल रहा है या मानो तो काम जहा के वहाँ रुका बोलो तो इसमें कोई संसय नही होंगा।

 पहली ही बारिश में धस गया था नया पुलिया

छिंदवाड़ा से लेकर सतनुर बॉर्डर तक बनाये गए सड़क का ठेका सदभाव कंपनी द्वारा लिया गया था और निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया था लेकिन जैसे ही पुलिया निर्माण के बाद पहली बारिस आई तो पुलिया पानी मे बह गया था। और यह मुद्दा काफी चर्चोओ में रहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क निर्माण में तथा पुलिया निर्माण में कितना भ्रष्टाचार हुआ।
सरकार ने इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा तत्काल प्रभाव से कार्य को तेजी से