logo

खंडार कस्बे की महिलाओं ने परिवारिक सुख समृद्धि के लिए। ईशर जी महाराज एवं गणगौर माता की विधिवत पूजा आराधना की। आज सम

खंडार कस्बे की महिलाओं ने परिवारिक सुख समृद्धि के लिए। ईशर जी महाराज एवं गणगौर माता की विधिवत पूजा आराधना की।


आज सम्मत 2080 शाके 1945 चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि के अवसर पर खंडार कस्बे की महिलाओं ने एकत्रित होकर मंदिर परिसरों में सुबह प्रातः ब्रह्म मुहूर्त मे ईशर जी महाराज एवं गणगौर माता की प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथों के लेखन के अनुसार विधिवत पूजा आराधना की है। ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार शर्मा, सपना शर्मा, लक्ष्मी दाधीच, चारुल दाधीच, ज्योति शर्मा, चिंकी शर्मा, मूली दाधीच, संतोष दाधीच, नीलम शर्मा, आदित्य दाधीच, सरोज शर्मा, आदि ने बताया कि चैत्र मास शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि गणगौर पूजन पर प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथों एवं ज्योतिष मतगणना के अनुसार मान्य किया गया है। हर वर्ष इस दिवस के अवसर पर महिलाएं शादी योग्य कुंवारी कन्या शिव शंकर से अवतरित ईशर जी महाराज एवं माता पार्वती से अवतारी गणगौर माता का प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथों के मतों अनुसार पूजा आराधना की जाती है। जिससे पति की दीर्घायु एवं सभी परिजनों की आरोग्य शक्ति में वृद्धि होती है। इसी प्रकार से सभी परिजनों को सभी प्रकार के कष्टों मुक्ति मिलती है। दूसरी ओर ईशर जी महाराज एवं गणगौर माता का विधिवत पूजा आराधना करने से घर परिवार में सुख समृद्धि का समावेश होता है। इसीलिए खंडार कस्बे की सभी महिलाओं ने मंदिर परिसर में जाकर के विधिवत ईशर जी महाराज एवं माता पार्वती की पूजा आराधना करते हुए‌ अपनी एवं अपने परिजनों के लिए । ईशर जी महाराज एवं माता पार्वती से मनोतीया मांगी है।

28
6717 views
  
1 shares