logo

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

दुमका। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत  पहरिडीह पंचायत के ग्राम जमुआ में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से महिला निराला सोरेन का देहांत हो गया । ये महिला अपने खेत में धान रोपनी करके वापस घर लौट रही थी।

 निराला अपने पीछे तीन बच्चे को छोड़ गई है । जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश मंडल इस शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे तथा उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

144
14693 views