logo
(Trust Registration No. 393)
अपने विचार लिखें....

शहीद दिवस के उपलक्ष्य में निकाली तिरंगा यात्रा

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा गुरुवार 23 मार्च को शहीदी दिवस के अवसर पर मंजीत उर्फ भोला ज़िला पार्षद के नेतृत्व में खरखौदा में तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमें क्षेत्र के गावों से युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी। मनजीत भोला ने युवाओं को शहीदों की क्रांतिकारी सोच और बलिदान के बारे बताया और सभी युवाओं ने शपथ ली कि वो राष्ट्र निर्माण के रास्ते पर चलेंगे और देश को मज़बूत करने के पथ पर आगे बढ़ेंगे । इस अवसर पर क्षेत्र के कई गावों के सरपंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

349
6851 views
  
1 shares