logo

जमशेदपुर कल होगा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास,अट्ठारह सौ करोड़ की लागत की परियोजना होगी । जमशेदपुर ।

जमशेदपुर कल होगा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास,अट्ठारह सौ करोड़ की लागत की परियोजना होगी ।

जमशेदपुर । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास । हेलीकॉप्टर से ठीक सवा दो बजे रांची से पहुंचेंगे और सवा चार बजे लौट जाएंगे । 12 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे । डेढ़ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 15 मिनट के अंतराल के बाद 1.45 बजे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे । यहां गोपाल मैदान में वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । इनमें 1800 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 2.15 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन, 2.20 बजे एयरपोर्ट से गोपाल मैदान के लिए रवानगी , 2.30 बजे गोपाल मैदान में आगमन , 2.45 से 3.45 बजे तक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास , 4.00 बजे गोपाल मैदान से एयरपोर्ट के लिए रवानगी, 4.10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन , 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवानगी ।

155
11639 views
  
1 shares